अबू धाबी के शाही परिवार के नाम पर होटल को लाखों का चूना लगाकर फरार हुआ ठग

पुलिस के मुताबिक शरीफ पिछले साल एक अगस्त से 20 नवंबर तक होटल लीला में रुका था और बिना किसी को बताए चला गया, उसने होटल के कमरे से चांदी के बर्तन और अन्य सामान भी चोरी किया, उसपर होटल का 23-24 लाख रुपये बकाया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फरार शख्स ने खुद को अबू धाबी के शाही परिवार का कर्मचारी बताया था.
नई दिल्ली:

एक शख्स ने खुद को अबु धाबी के शाही परिवार का कर्मचारी बताकर फाइव स्टार होटल को लाखों का चूना लगा दिया. दरअसल शख्स अबु धाबी के शाही परिवार का कर्मचारी बन फाइव स्टार होटल में महीनों रहा और फिर 23 लाख से ज्यादा का बिल बिना चुकाए वहां से भाग गया. फिलहाल दिल्ली पुलिस इस व्यक्ति की तलाश में है. फरार शख्स ने खुद को संयुक्त अरब अमीरात का निवासी और अबू धाबी के शाही परिवार का कर्मचारी बताकर दिल्ली के लीला पैलेस होटल में कथित रूप से धोखाधड़ी की. जानकारी के मुताबिक आरोपी चार महीने से अधिक समय तक होटल रहकर लाखों रुपए का बिल बिना चुकाए भाग गया.

पुलिस ने आरोपी की पहचान  मोहम्मद शरीफ के रूप में की है ,आरोपी के खिलाफ जालसाजी और चोरी का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक शरीफ पिछले साल एक अगस्त से 20 नवंबर तक होटल लीला में रुका था और बिना किसी को बताए चला गया, उसने होटल के कमरे से चांदी के बर्तन और अन्य सामान भी चोरी किया, उसपर होटल का 23-24 लाख रुपये बकाया है. होटल प्रबंधन की शिकायत पर शनिवार को शरीफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. शिकायतकर्ता के अनुसार, शरीफ ने होटल अधिकारियों को बताया कि वह संयुक्त अरब अमीरात में रहता था और अबू धाबी के शाही परिवार के सदस्य शेख फलाह बिन जायद अल नाहयान के ऑफिस में काम करता था.

पुलिस ने कहा कि उसने एक फर्जी बिजनेस कार्ड, यूएई रेजिडेंट कार्ड और अन्य दस्तावेज पेश किए, जिनकी अब जांच की जा रही है. शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी महीनों तक होटल के कमरा नंबर 427 में रहा और 20 नवंबर 2022 को होटल से क़ीमती सामान के साथ भाग गया. आरोपी ने होटल के कर्मचारियों से कहा कि वह शेख के साथ व्यक्तिगत रूप से काम करता है, वो कुछ आधिकारिक काम के लिए भारत आया है. वह कर्मचारियों से यूएई में अपने काम और जीवन के बारे में बताता था.

Advertisement

शिकायत के मुताबिक कमरे और अन्य सुविधाओं का कुल बिल 35 लाख तक हुआ था जिसमें उसने लगभग 11.5 लाख रुपये दिए थे, लेकिन बाकी पैसा दिए बिना ही वो भाग गया. पुलिस के मुताबिक हो सकता है कि उसके आईडी कार्ड नकली हों,आरोपी ने होटल स्टाफ को एक 20 लाख का चेक भी दिया ,जिसकी आखिरी तारीख 20 नवंबर थी लेकिन उसी दिन वो अपने कमरे से चांदी के बर्तन और मोती की ट्रे और अन्य सामान लेकर भाग गया. दक्षिणी दिल्ली पुलिस सीसीटीवी कैमरे को फुटेज देखकर आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : UP : भदोही में युवती से छेड़खानी, यौन उत्पीड़न के मामले में युवक गिरफ्तार

ये भी  पढ़ें : Video Viral: सड़क किनारे कुत्ते को खाना खिला रही थी युवती, तेज रफ्तार SUV ने मारी टक्कर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result | CM के साथ Deputy CM कल ले सकते हैं शपथ: सूत्र | Eknath Shinde