MP: दुष्कर्म के आरोप में मिर्ची बाबा हुए गिरफ्तार, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के हैं करीबी

2018 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान मिर्ची बाबा ने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मिर्ची बाबा खुद को हरिद्वार के पंचायती निरंजनी अखाड़ा का महामंडलेश्वर कहते हैं.
ग्वालियर:

Mirchi Baba Arrested: वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को रायसेन की रहने वाली 28 साल की एक महिला के साथ बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार रात को मिर्ची बाबा की गिरफ्तारी की गई है. जानकारी के अनुसार उनकी गिरफ्तारी ग्वालियर के एक होटल से की गई है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं. शादी से उसे कोई बच्चा नहीं था. ऐसे में पीड़िता मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी.

बाबा ने उसे वादा किया था कि पूजा-पाठ के जरिए संतान हो जाएगी. लेकिन इलाज के नाम पर महिला को नशे की गोलियां खिलाकर उसका रेप किया. घटना इसी साल जुलाई की है. बता दें कि राज्य की कमलनाथ सरकार में बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था. उन्हें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का करीबी माना जाता है. लेकिन बीजेपी के नेताओं के साथ भी मिर्ची की करीबी की तस्वीरें सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार सियासी संकटः नीतीश कुमार की गुगली में भाजपा फंसती नजर आ रही है

दिग्विजय की जीत के लिए किया था हवन

2018 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान मिर्ची बाबा ने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था. ऐलान किया था कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो वो जल समाधि ले लेंगे. मिर्ची बाबा ने कुछ दिनों पहले कहा था कि मिशन 2023 के लिये वो धर्म संसद करेंगे, कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे. इतना ही नहीं मिर्ची बाबा खुद को हरिद्वार के पंचायती निरंजनी अखाड़ा का महामंडलेश्वर कहते हैं.

Advertisement

VIDEO: बीजेपी से जुदा हुईं नीतीश कुमार की राह, आरजेडी के साथ जाने के कयास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Microsoft 50th Anniversary: देखिए AI ने किस तरह से की Satya Nadella से लेकर Bill Gates तक की खिंचाई?
Topics mentioned in this article