दिल्ली प्रगति मैदान सुरंग में दिनदहाड़े लूट के मामले में पांच गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल सवार चार बदमाश चांदनी चौक स्थित ओमिया इंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी की कैब को रोकते और दोनों से बंदूक के दम पर लगभग दो लाख रुपये नकदी से भरा बैग लूटते नजर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस मामले में पुलिस की कांफ्रेंस आज
नई दिल्ली:

नई दिल्ली के प्रगति मैदान सुरंग में एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक के दम पर लूटपाट करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल सवार चार बदमाश चांदनी चौक स्थित ओमिया इंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी की कैब को रोकते और दोनों से बंदूक के दम पर लगभग दो लाख रुपये नकदी से भरा बैग लूटते नजर आए थे.

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार के दिन लूट की इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया था, तब दोनों शख्स नकद की आपूर्ति करने के लिए कैब से गुरुग्राम जा रहे थे. प्रगति मैदान सुरंग चोरी मामले के संबंध में क्राइम ब्रांच द्वारा आज दोपहर 3 बजे मीडिया सेंटर पीएचक्यू जय सिंह रोड पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. 

ये भी पढ़ें : "टैलेन्ट, अति शुद्ध पानी, स्थायी ऊर्जा..." : IT मंत्री ने बताया - क्यों भारत को चुना माइक्रॉन ने

ये भी पढ़ें : ''एक नई शुरुआत'': नवजोत सिद्धू ने अपनी होने वाली बहू की तस्वीर सोशल मीडिया पर की साझा

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: India-Pakistan Match पर क्या बोले Jammu Kashmir के Cricket Fans? | Champions Trophy