पिता ने घरेलू झगड़े के चलते अपने दो बच्चों की कुएं में डुबोकर हत्या कर दी

फरीदाबाद में आरोपी एक 15 फीट गहरे कुएं में कूद गया, जिसमें करीब 5-6 फुट पानी था, उसने चार और पांच साल के दोनों बच्चों को पानी में अपने पैरों के तले दबा लिया

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

फरीदाबाद में एक पिता ने गृह क्लेश के चलते अपने दो बच्चों की पानी में डुबोकर हत्या कर दी. सीकरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भगत है जो पलवल का रहने वाला है और फिलहाल श्याम कॉलोनी में रह रहा था. वह जेसी कंपनी में नौकरी करता था. 

आरोपी भगत ने गुरुवार को दोपहर में करीब एक बजे अपने दो बच्चों, जिसमें एक पांच वर्षीय बेटी और चार वर्षीय बेटा शामिल है की हत्या कर दी. वह दोनों बच्चों को लेकर शगुन गार्डन के पास स्थित एक 15 फीट गहरे कुएं में कूद गया. कुएं में करीब 5-6 फुट पानी भरा हुआ था. आरोपी ने दोनों बच्चों को पानी में अपने पैरों के तले दबा लिया. 

आसपास के लोगों ने भागकर बच्चों को निकालने की कोशिश की. धीरेंद्र और नसीम नाम के व्यक्तियों ने कुएं में कूदकर आरोपी को धक्का दिया और बच्चों को दूसरे लोगों की सहायता से बाहर निकाला परंतु जब तक बच्चों की मृत्यु हो चुकी थी. 

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया. दोनों बच्चों को बीके अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बच्चों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. 

बच्चों को बाहर निकालने वाले धीरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर 58 थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की पहली पत्नी की दो साले पहले मृत्यु हो चुकी है और उससे उसके यह दोनों बच्चे थे. आरोपी ने दूसरी शादी कर ली थी और उसके बाद से उसके घर में झगड़ा शुरू हो गया था. 

आरोपी का कहना है कि उसकी दूसरी पत्नी बच्चों का ख्याल नहीं रखती थी और आए दिन घर में क्लेश होता रहता था. इसलिए वह दोनों बच्चों को लेकर पानी में कूद गया जिससे बच्चों की मौत हो गई. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें -

सौतेली मां को पसंद नहीं था सात साल का मासूम, पिता ने नींद में ही गला दबाकर मार डाला

प्रेमिका से शादी करने के लिए पिता ने की अपने दो साल के बच्चे की हत्या

घर में चिकन करी खाने को नहीं मिली तो पिता ने 32 साल के बेटे की हत्या कर दी

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?