दिल्ली पुलिस ने चोरी के आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली:
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और विजिलेंस विभाग के ज्वाइंट ऑपरेशन में एयरपोर्ट से अलग-अलग एयरलाइंस के आठ लोडर गिरफ्तार किए गए हैं. दिल्ली के एयरपोर्ट के डीसीपी एयरपोर्ट रवि कुमार सिंह के मुताबिक उनके पास से 15 लाख रुपये के गहने घड़ियां और पोड बरामद किए गए हैं. इसके अलावा तीन और लोडर हिरासत में लिए गए हैं.
गिरफ्तार किए गए लोडरों पर आरोप है कि वे एयरपोर्ट पर चोरी करते थे. पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से एयरपोर्ट पर हुईं चोरियों के चार बड़े मामले सुलझ गए हैं.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने चोरी करने के लिए एयरपोर्ट पर एक गैंग बना रखा था. वे चोरी का सामान पहले अपने लाकर्स में रखते थे और उसके बाद अपने अंडर गारमेंट में छुपाकर एयरपोर्ट के बाहर ले जाते थे.
Featured Video Of The Day
'School Fees की मनमानी पर लगनी चाहिए लगाम, Donation मांगा तो NOC रद्द' MLC Jagannath Abhyankar