दिल्ली हवाई अड्डे पर अलग-अलग एयरलाइंस के आठ लोडर गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से 15 लाख रुपये के गहने घड़ियां और पोड बरामद किए गए, इसके अलावा तीन अन्य लोडरों को हिरासत में लिया गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली पुलिस ने चोरी के आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और विजिलेंस विभाग के ज्वाइंट ऑपरेशन में एयरपोर्ट से अलग-अलग एयरलाइंस के आठ लोडर गिरफ्तार किए गए हैं. दिल्ली के एयरपोर्ट के डीसीपी एयरपोर्ट रवि कुमार सिंह के मुताबिक उनके पास से 15 लाख रुपये के गहने घड़ियां और पोड बरामद किए गए हैं. इसके अलावा तीन और लोडर हिरासत में लिए गए हैं. 

गिरफ्तार किए गए लोडरों पर आरोप है कि वे एयरपोर्ट पर चोरी करते थे. पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से एयरपोर्ट पर हुईं चोरियों के चार बड़े मामले सुलझ गए हैं. 

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने चोरी करने के लिए एयरपोर्ट पर एक गैंग बना रखा था. वे चोरी का सामान पहले अपने लाकर्स में रखते थे और उसके बाद अपने अंडर गारमेंट में छुपाकर एयरपोर्ट के बाहर ले जाते थे.

Featured Video Of The Day
Kundarki में Samajwadi Party की हार पर BJP पर लगे आरोप, सपा प्रत्याशी Haji Mohammad Rizwan क्या बोले
Topics mentioned in this article