गुजरात की कंपनी पर ED के छापे में तीन लोग गिरफ्तार; करोड़ों के हीरे बरामद

एजेंसी ने बताया कि इस दौरान 25 लाख रुपये नकद तथा 10 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे और सोना बरामद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ईडी ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को बताया कि उसने ‘चीन द्वारा नियंत्रित' ऋण देने वाले मोबाइल एप्लीकेशन से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत गुजरात की एक कंपनी पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

एजेंसी ने बताया कि इस दौरान 25 लाख रुपये नकद तथा 10 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे और सोना बरामद किया है.

संघीय जांच एजेंसी ने बताया कि उसने सागर डायमंड्स लिमिटेड, आरएचसी ग्लोबल एक्सपोर्टस लिमिटेड, उसके निदेशकों वैभव दीपक शाह और उनके सहयोगियों के सूरत सेज (विशेष आर्थिक जोन), अहमदाबाद और मुंबई स्थित 14 परिसरों की तलाशी ली.

यह जांच धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत ‘पावर बैंक ऐप' (मोबाइल एप्लीकेशन) के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले से जुड़ी है. इस ऐप से कथित रूप से हजारों आम लोगों से ठगी की गई है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बताया कि ऋण देने वाले इस ऐप का संचालन ‘‘चीनी नागरिकों द्वारा भारत में मौजूद उनके सहयोगियों वैभव दीपक शाह और सागर डायमंड्स लिमिटेड की मदद से किया जा रहा था.''

एजेंसी ने दावा किया है कि ऐपी की मदद से की गई इस कथित धोखाधड़ी से से मिला धन बीएसई में सूचीबद्ध कंपनी सागर डायमंड्स लिमिटेड और अन्य के पास गया.

Advertisement

जांच एजेंसी ने कहा, ‘‘सूरत सेज में स्थित कई निर्माण कंपनियों की इकाइयां हीरों, बहुमूल्य पत्थरों और अन्य कीमती धातुओं के आयात/निर्यात में कीमतों को बहुत ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने में शामिल हैं और फर्जी आयात दिखाकर धन विदेश भेज रहे हैं.''

एजेंसी ने कहा, ‘‘तलाशी के दौरान पता चला कि बहीखाते में हजारों करोड़ रुपये कीमत के शेयर दिखाए गए हैं और पता चला की उनक कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर दिखायी गयी हैं, जबकि वास्तविक कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.''

Advertisement

एजेंसी ने बताया कि सिंथेटिक मूंगा को भी बहुमूल्य पत्थरों के रूप में दिखाया गया था.

एजेंसी ने कहा कि तलाशी के दौरान 25 लाख रुपये नकद, 10 करोड़ रुपये कीमत के हीरे, सोना और अन्य कीमती वस्तुएं , डिजिटल उपकरण, ‘फर्जी' आयात/निर्यात से जुड़े दस्तावेज मिले.

ईडी ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chalapathi Maoist Encounter: Wife के साथ एक Selfie ने खोद दी खूंखार Naxali चलपति की कब्र
Topics mentioned in this article