दम घुटने से हुई मौत, आधे घंटे तक तड़पी...स्विस महिला की हत्या मामले पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक गुरप्रीत सिंह ने नीना बर्जर को मारने (Delhi Nina Berger Murder) के लिए उसको पहले प्लास्टिक की थैली पहनाई और फिर उसके हाथ-पैर और मुंह बांधकर कार में जान ले ली. हत्या करने के बाद उसने नीना के शव को कार में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर डाल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दिल्ली नीना बर्जर हत्याकांड
नई दिल्ली:

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में 20 अक्टूबर को एक विदेशी महिला की हत्या (Delhi Nina Berger Murder)  कर दी गई थी.महिला की हत्या कैसे हुए इसे लेकर रोंगटे खड़े कर देने वाली जानकारी सामने आई है. महिला का शव कचरे वाले प्लास्टिक थैले में आधा ढका मिला था. सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के मुताबिक आरोपी गुरप्रीत सिंह मृतक नीना बर्जर से पैसा ऐंठना चाहता था. स्विस महिला की मौत गला घोंटने से नहीं बल्कि दम घुटने की वजह से हुई थी, ये खुलासा शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. जानकारी के मुताबिक स्विस महिला नीना बर्जर ने आधे घंटे तक तड़पते रहने के बाद दम तोड़ा था. नीना की हत्या इतनी बर्बर तरीके से की गई थी कि उसकी आंखें तक बाहर निकल आई थीं और आरोपी गुरप्रीत उसे तड़पते देखकर हंसता रहा.

ये भी पढ़ें-स्विटजरलैंड की सरकार ने स्विस महिला की दिल्ली में मौत की पुष्टि की

हाथ-पैर और मुंह बांधकर ले ली जान

गुरप्रीत सिंह ने नीना बर्जर को मारने के लिए उसको पहले प्लास्टिक की थैली पहनाई और फिर उसके हाथ-पैर और मुंह बांधकर कार में जान ले ली. हत्या करने के बाद उसने नीना के शव को कार में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर डाल दिया और कार के शीशों पर उसने काले रंग की साइड विंडो सनशेड लगा दी थी और फ्रंट शीशे को भी उसने काले सनशेड से ढक दिया था. 

पुलिस सूत्रों ने पहले बताया था कि गुरप्रीत सिंह की नीना से मुलाकात स्विट्जरलैंड में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई.गुरप्रीत सिंह नीना से मिलने अक्सर स्विट्जरलैंड जाता रहता था. उसको शक था कि नीना का किसी अन्य पुरुष से भी संबंध है, जिसके बाद उसने नीना को मिलने 11 अक्टूबर को हिंदुस्तान बुलाया और फिर उसकी हत्या की प्लानिंग की.

Advertisement

स्विट्जरलैंड से बुलाकर विदेशी महिला की हत्या

 पुलिस के मुताबिक आरोपी गुरप्रीत 16 अक्टूबर को महिला को किसी बहाने से एक कमरे में ले गया और इसके बाद उसके हाथ-पैर चेन से बांधकर उसको मौत के घाट उतार दिया. अब खुलासा हुआ है कि आरोपी स्विस महिला से पैसे ऐंठना चाहता था. दिल्ली पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी थी कि गुरप्रीत सिंह ने एक महिला की आईडी पर पुरानी कार खरीदी थी और उसके बाद उसके शव को गाड़ी में डालकर पार्क कर दिया था. लेकिन जब नीना की लाश में से बदबू आने लगी तो आरोपी उसी सेकंड हैंड कार का इस्तेमाल करके लाश को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने  गुरुप्रीत को गिरफ्तार कर लिया था. 

ये भी पढ़ें-दिल्ली: दूसरे संग अफेयर से भड़का सनकी शख्स, स्विट्जरलैंड से बुलाकर कर दी विदेशी दोस्त की हत्या

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?
Topics mentioned in this article