दिल्ली पुलिस की महिला SI ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर एक घंटे में स्कूटर चोर को पकड़ा

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह मास्टर चाभी का इस्तेमाल कर सड़क किनारे खड़े स्कूटर और मोटरसाइकिल चुराता था और फिर चोरी के वाहनों को कहीं और ले जाता था. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि वह फिर उनकी बैटरी निकाल देंगे ताकि वाहन की और चोरी न हो सके.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
दिल्ली पुलिस का लोगो
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने भजनपुरा की भीड़भाड़ वाली गलियों में एक स्कूटर चोर का फिल्मी तरीके से पीछा कर घटना के एक घंटे के अंदर ही उसे पकड़ लिया. महिला अधिकारी अपनी टीम के साथ पीड़ित स्कूटर मालिक के मोबाइल फोन की ‘लाइव लोकेशन' की मदद से उसका पीछा कर रही थी. मोबाइल फोन चोरी हुए दोपहिया वाहन में अंदर रखा था.

पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हिंदी फिल्म के दृश्य की तरह सब-इंस्पेक्टर प्रीति सैनी ने अपनी टीम के साथ मोबाइल फोन के ‘लाइव लोकेशन' के जरिए हैदर रजा का पता लगाया और आखिरकार उसे पकड़ लिया. पुलिस ने कहा कि एक मौके पर आम लोगों को ऐसा लगा जैसे टीम के सदस्य रजा को परेशान कर रहे हैं, क्योंकि वे सादे कपड़ों में थे. यह घटना 30 मई की है.

पुलिस के अनुसार एक हस्तशिल्प की दुकान के कर्मचारी रमेश करगती ने सोमवार को अपना मोबाइल फोन स्कूटर में ही छोड़ दिया और दोपहिया वाहन को सुर यमुना घाट पर खड़ा कर चेहरा धोने के लिए चला गया. जब वह वापस आया, तो उसका स्कूटर गायब था.

Sidhu Moose Wala Murder : स्‍पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्‍नोई को पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल से रिमांड पर लिया

पुलिस ने कहा कि करगती ने इसकी सूचना तिमारपुर थाने को दी और उस गायब दोपहिया वाहन का पता लगाने का जिम्मा सैनी को सौंपा गया. सैनी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया.

करगती ने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल फोन स्कूटर के अंदर है और वह ‘साइलेंट मोड' में है. पुलिस के अनुसार सैनी ने आरोपी का पीछा शुरू किया और उत्तरी जिला पुलिस का कंप्यूटर प्रकोष्ठ टीम को करगती के मोबाइल फोन के ‘लाइव लोकेशन' की लगातार जानकारी देता रहा.

Advertisement

पुलिस ने बताया, "हमने तुरंत मोबाइल फोन के लाइव लोकेशन का उपयोग करके आरोपी के स्थान का पता लगाने की कोशिश की. लाइव लोकेशन भजनपुरा का बता रहा था. शिकायत मिलने के 10-15 मिनट के भीतर हमें स्कूटर की लाइव लोकेशन मिलनी शुरू हो गई. हम हमारे साथ पीड़ित को भी ले गए"

सैनी ने कहा, "चूंकि चोरी हुई थी इसीलिए हमें समय-समय पर अलग-अलग स्थान पर लोकेशन मिल रहे थे. आखिरकार, हमने स्कूटर के रुकने के बाद एक जगह तय किया. स्कूटर को खड़ा देखकर हमने आरोपी के लौटने का इंतजार करने का फैसला किया और उसे चारों तरफ से घेर लिया."

Advertisement

दिल्ली : बीयर की बोतल देने से इंकार करने पर 22 साल के लड़के को चाकू से गोदा, तीन गिरफ्तार

उन्होंने कहा, "जैसे ही वह हाथ में कैरी बैग लेकर स्कूटर के पास आया और उसे स्टार्ट करने की कोशिश की, हमने उसे दबोच लिया. हमने पीड़ित का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया." पुलिस ने कहा कि चोरी का स्कूटर पीड़ित को उसके फोन के साथ सौंप दिया गया.

Advertisement

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह मास्टर चाभी का इस्तेमाल कर सड़क किनारे खड़े स्कूटर और मोटरसाइकिल चुराता था और फिर चोरी के वाहनों को कहीं और ले जाता था. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि वह फिर उनकी बैटरी निकाल देंगे ताकि वाहन की और चोरी न हो सके.

उन्होंने कहा कि आरोपी पहले इसी तरह के 22 अन्य मामलों में शामिल था और सब्जी मंडी पुलिस थाने में उसे सूचीबद्ध किया गया है.

Advertisement

दिल्ली के डाबड़ी में पिता पर लगा सौतेली बेटी के साथ रेप का आरोप, पुलिस हिरासत में आरोपी की हुई मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10
Topics mentioned in this article