पिता को मोबाइल चोरी के बारे में बताया तो चोर ने ली 7 साल के मासूम की जान... कैंची से किए दर्जनों वार

गुरुग्राम के बिलासपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को रविवार दोपहर को किसी राहगीर ने एक बच्चे का शव पड़ा होने की सूचना दी. पुलिस को मृतक आशीष के शव पर करीब एक दर्जन चाकू से गोदे जाने के निशान मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आशीष पड़ोस में खेलने गया था, लेकिन फिर नहीं लौटा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुरुग्राम के बिलासपुर थाना क्षेत्र में सात साल के मासूम आशीष का अपहरण कर हत्या कर दी गई है.
  • आशीष का शव सड़क किनारे मिला, जिस पर कैंची से गोदने के करीब एक दर्जन निशान थे.
  • मासूम के पिता ने बताया कि पड़ोसी गोलू ने उनका मोबाइल चोरी की थी, जिसे आशीष ने देख लिया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

गुरुग्राम के बिलासपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. जहां सात साल के मासूम आशीष का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. बिलासपुर थाना पुलिस को मासूम का शव सड़क किनारे मिला, जिसे कैंची से गोदा गया था. राहगीरों से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की मानें तो वारदात को अंजाम पड़ोस में रहने वाले एक युवक गोलू ने दिया है.

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से अलवर के रहने वाला कमल अपनी पत्नी माया और 7 साल के बेटे आशीष के साथ बिलासपुर थाना एरिया के गांव फतेहपुर में किराए पर रहते हैं. शनिवार को बेटा आशीष पड़ोस में खेलने गया था. शाम को जब मां घर लौटी तो आशीष नहीं मिला. ऐसे में उन्होंने कई घंटों तक आशीष की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा. इसकी शिकायत उन्होंने बिलासपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर आशीष की तलाश शुरू कर दी.

राहगीर ने पुलिस को दी सूचना

पुलिस को रविवार दोपहर को किसी राहगीर ने सूचना दी कि केएमपी से लगती ग्रीन बेल्ट में गांव कलवाड़ी के पास एक बच्चे का शव पड़ा है, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशीष के शव पर करीब एक दर्जन चाकू से गोदे जाने के प्रारंभिक तौर पर निशान मिले हैं.

Advertisement

बेटे की हत्‍या मामले में बोले पिता

मृतक के पिता ने बताया कि 2 महीने पहले उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया था और पड़ोस में ही रहने वाले गोलू ने उसका मोबाइल फोन चोरी किया था, लेकिन मासूम आशीष ने गोलू को मोबाइल फोन चोरी करते देख लिया था. आशीष ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी. इसी बात की रंजिश रखते हुए उसने मासूम आशीष को मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement

बहरहाल पुलिस ने हत्या की धाराओं को इस मामले में जोड़ दिया है. पुलिस ने रमेश उर्फ गोलू को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से तफ्तीश करने में जुटी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla का Axiom 4 Mission Space Mission को लेकर कैसे हुआ चयन? AVC ने बताया
Topics mentioned in this article