गुरुग्राम के बिलासपुर थाना क्षेत्र में सात साल के मासूम आशीष का अपहरण कर हत्या कर दी गई है. आशीष का शव सड़क किनारे मिला, जिस पर कैंची से गोदने के करीब एक दर्जन निशान थे. मासूम के पिता ने बताया कि पड़ोसी गोलू ने उनका मोबाइल चोरी की थी, जिसे आशीष ने देख लिया था.