ठाणे : पत्नी को परेशान करने के आरोप में एक व्यक्ति और परिवार के 6 अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज

शांति नगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी क्षेत्र के अमपाड़ा निवासी व्यक्ति और उसके परिवार ने कथित तौर पर 35 वर्षीय महिला से पैसे की मांग की और जब उसने अपने माता-पिता से धन लेने से इनकार कर दिया, तो उसे लगातार उत्पीड़न और क्रूरता का शिकार होना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 40 वर्षीय एक व्यक्ति, उसके माता-पिता और उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ कथित तौर पर अपनी पत्नी को परेशान करने का मामला दर्ज किया है. शांति नगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी क्षेत्र के अमपाड़ा निवासी व्यक्ति और उसके परिवार ने कथित तौर पर 35 वर्षीय महिला से पैसे की मांग की और जब उसने अपने माता-पिता से धन लेने से इनकार कर दिया, तो उसे लगातार उत्पीड़न और क्रूरता का शिकार होना पड़ा.

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पति ने दूसरी महिला से भी शादी की है. पुलिस ने शिकायत के हवाले से कहा कि उस व्यक्ति ने पहली पत्नी (शिकायतकर्ता) के चरित्र पर संदेह करते हुए अपनी बेटी को भी उससे अलग कर दिया और उसने अपनी बेटी और खुद का डीएनए टेस्ट भी कराया. 

पीड़िता की शिकायत के आधार पर, रविवार को व्यक्ति, उसके माता-पिता और परिवार के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 (ए) (पत्नी के साथ क्रूरता करना), 494 (पहली पत्नी या पति के जीवनकाल के दौरान दूसरी शादी करना) के तहत अपराध दर्ज किया गया. अधिकारी ने कहा, बिना तलाक लिए), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 34 (सामान्य इरादा) को भी जोड़ा गया.

ये भी पढ़ें : "10 रुपये की कंघी काफी है...": सिर काटने वाले को 10 करोड़ के इनाम की घोषणा पर उदयनिधि स्टालिन

ये भी पढ़ें : दिल्ली में सिंतबर में पड़ रही भीषण गर्मी, पारा 40 डिग्री सेल्सियस से पार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India
Topics mentioned in this article