1.3 करोड़ की चिट्ठी के साथ पार्सल कर दी लाश, खोलते ही महिला के उड़े होश

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में सामने आया विचित्र मामला, एक महिला ने क्षत्रिय सेवा समिति से मकान बनाने में मदद मांगी थी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पार्सल में शव के साथ भेजे गए पत्र में महिला से 1.30 करोड़ रुपये मांगे गए हैं.
हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में विचित्र मामला सामने आया है. एक महिला के पास पार्सल से शव आया. महिला यह मान रही थी कि यह परोपकारी व्यक्ति की ओर से भेजा गया बिजली का सामान है. पार्सल में मध्यम आयु के व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव था. वह व्यक्ति 5 फुट 7 इंच लंबा था औक पार्सल के बॉक्स में उसका शव मोड़कर रखा गया था. महिला को उस शव के साथ एक पत्र मिला जिसमें 1.3 करोड़ रुपये की मांग की गई है.

शव पॉलिथीन में लपेटा हुआ था और लकड़ी के बॉक्स में पैक किया गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले की एक महिला उस समय सदमे में आ गई जब उसे एक ऐसा पार्सल मिला जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव था. यह भयावह घटना पश्चिमी गोदावरी जिले के उंडी मंडल के येंदागांडी गांव की है.

नागा तुलसी नाम की महिला ने घर बनाने के लिए वित्तीय मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति को आवेदन दिया था. समिति ने महिला को टाइलें भेजी थीं. महिला ने मकान बनाने में मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति से फिर से गुहार लगाई. समिति ने कथित तौर पर बिजली के उपकरण मुहैया कराने का वादा किया था. महिला को व्हाट्सऐप पर एक मैसेज मिला था कि उसे लाइट, पंखे और स्विच जैसी चीजें मुहैया कराई जाएंगी.

गुरुवार को रात में एक व्यक्ति ने महिला के घर के दरवाजे पर एक बॉक्स दिया और उसे यह बताकर चला गया कि उसमें बिजली के उपकरण हैं. बाद में तुलसी ने पार्सल खोला और उसमें एक व्यक्ति का शव देखकर चौंक गई. इस पूरी घटना से उसका परिवार भी घबरा गया. इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिला पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी ने भी गांव का दौरा किया और मामले की जांच की.

Advertisement

पार्सल में एक पत्र भी मिला है, जिसमें 1.30 करोड़ रुपये की मांग की गई है और मांग पूरी न करने पर परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है. पुलिस पार्सल पहुंचाने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

पुलिस के अनुसार, शव करीब 45 साल के पुरुष का है. पुलिस का मानना ​​है कि व्यक्ति की मौत 4-5 दिन पहले हुई होगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्‍या यह मामला हत्‍या का है.
(इनपुट आईएएनएस से भी )

Advertisement

यह भी पढ़ें -

गूगल मैप ने व्यक्ति की कार की डिक्की में शव रखते हुए ली तस्वीर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद : दंपती ने किया सुसाइड, घर के अलग-अलग कमरे में मिले शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Featured Video Of The Day
Top News: Trump Tariff | Mohan Bhagwat | Weather | Jammu Cloudburst | Himachal Flash Flood | Bihar