युजवेंद्र चहल ने 'लौकी' के साथ शेयर की तस्वीर, युवराज ने मजेदार अंदाज में ऐसे उड़ाया मजाक

सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी एक्टिव रहते हैं. चहल जो भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं वह कुछ ही समय में वायरल (Chahal Post Viral) हो जाता है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
युजवेंद्र चहल ने 'लौकी' के साथ शेयर की तस्वीर, युवराज ने मजेदार अंदाज में ऐसे उड़ाया मजाक
युजवेंद्र चहल ने 'लौकी' के साथ शेयर की तस्वीर

सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी एक्टिव रहते हैं. चहल जो भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं वह कुछ ही समय में वायरल (Chahal Post Viral) हो जाता है. पिछले दिनों चहल ने अपनी नई हेयरस्टाइल के साथ तस्वीर शेयर की थी जिसे खूब पंसद किया गया था. अब स्पिनर ने एक और 'खुराफाती' दिमाग के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो तुरंत ही वायरल हो गया है. दरअसल चहल ने इस बार  'लौकी'  के साथ तस्वीर शेयर की है. लेग स्पिनर ने  'लौकी' को बल्ला बनाकर यह तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

अजब-गजब ! 16 साल की स्पिनर के तिलिस्म में फंसी नेपाल की टीम, 8 रन पर ऑलआउट, 1 घंटे में खत्म हुआ मैच

 बता दें कि हाल ही में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो में 'पंचायत' की दूसरी सीरीज रिलीज हुई है, इस सीरीज में 'लौकी'  को लेकर भी एक एपिसोड बनाया गया है. ऐसे में चहल ने उसी संदर्भ में यह पोस्ट शेयर की और 'पंचायत 2 (Panchayat - Season 2 Prime Video) के एक्टर जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) को टैग करते हुए लिखा, 'मैं शर्त लगाता हूं कि मेरी #SelfieWithLauki स्टेडियम के ठीक बाहर जाएगी, क्या आप सहमत हैं.'

Kyle Jamieson ने फेंकी धोखा देना वाली गेंद, बल्लेबाज बन गया बेवकूफ, बोल्ड होते ही करने लगा ऐसा- Video

Advertisement

चहल द्वारा शेयर की गई 'लौकी' के साथ की इस तस्वीर को देखकर भारतीय पूर्व दिग्गज युजराज सिंह कमेंट किए बिना नहीं रह पाए. युवी ने अपने ही अंदाज में चहल का मजाक उड़ाया और जो बातें लिखी है उसे पढ़कर फैन्स खूब मजे ले रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

युवराज सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, 'देखकर ऐसा लग रहा है कि आपका लॉकी भी आपके ही साईज का है.' युवी के इस कमेंट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 'बुलेट' की स्पीड से फेंकी गेंद, बोल्ड होने पर एक ही पोज में खड़ा रहा बल्लेबाज- Video

बता दें कि आईपीएल 2022 में चहल ने गजब की गेंदबाजी की थी और पर्पल कैप जीतने में सफल रहे थे. अब यह स्पिनर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय जर्सी में दिखेगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 9 जून को खेला जाने वाला है. लॉर्ड्स में हुआ फुल ऑन ड्रामा, स्टोक्स और रूट ने ऐसी हरकत कर याद दिलाई 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की- Video

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Congress की सियासी चाल क्या सेल्फ़गोल साबित होगी ?
Topics mentioned in this article