आकाश चोपड़ा ने WTC Final के लिए कोहली को सुझाएं परफेक्ट XI के नाम, इस खिलाड़ी को बाहर कर चौंका दिया

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2021) के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) चुनी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आकाश चोपड़ा ने WTC Final से पहले कप्तान कोहली को सुझाएं परफेक्ट XI के नाम

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2021) के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) चुनी है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत  करने के क्रम में पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने अपने पसंद की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. खुद के द्वारा चुने गए प्लेइंग इलेवन में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra picks India's playing XI) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह नहीं दी है. सिराज और इशांत शर्मा में से किसे प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा, इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस हो रही है. इसी बहस के बीच चोपड़ा ने भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय दी है और कोहली को उन 11 नाम सुझाएं हैं जो इस ऐतिहासिक फाइनल का हिस्सा बनने के लायक हैं.

WTC Final: डॉगी 'विंस्टन' को टेनिस प्रैक्टिस कराते दिखे कोच रवि शास्त्री- Video

सिराज को न चुनकर चोपड़ा ने अनुभव को ज्यादा अहम माना है. चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में इशांत शर्मा को सिराज के ऊपर रखते हुए टीम में जगह दी है. बता दें कि संजय मांजरेकर ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है जिसमें उन्होंने इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा को जगह नहीं दी है, लेकिन यहां पूर्व भारतीय क्रिकेटर चोपड़ा ने इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा को अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा माना है.  

WTC Final के लिए संजय मांजरेकर ने भारत की प्लेइंग XI का किया ऐलान, जडेजा को नहीं दी जगह

Advertisement

आकाश चोपड़ा ने ओपनर के तौर पर शुबमन गिल और रोहित को उपयुक्त करार दिया है. नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा हैं तो वहीं कप्तान कोहली नंबर 4 पर है. इसके अलावा नंबर 5 पर रहाणे हैं. चोपड़ा ने ऋषभ पंत और जडेजा को नंबर 6 और नंबर 7 के बल्लेबाजी क्रम पर रखा है.

Advertisement

कमेंटेटर चोपड़ा ने अपनी पसंद की प्लेइंग इलेवन में अश्विन को बतौर स्पिनर जगह दी है तो वहीं जडेजा को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह दी है. तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह आकाश चोपड़ा की पहली पसंद बने हैं. अब ये देखना है कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन और आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन में कितनी समानताएं मिल पाती हैं.

Advertisement

PSL 2021: हसन अली ने बाबर आजम के साथ की ऐसी हरकत, देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे- Video

Advertisement

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन (Playing XI)
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Arvind Kejriwal के बयान पर Bihar तक सियासत तेज है