पूर्व भारतीय कप्तान और गुजरात जायंट्स की ‘मेंटोर' मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा कि महिलाओं की प्रीमियर लीग (WPL 2024) को एक से ज्यादा शहर में आयोजित करने से टीमों को नये दर्शक बनाने में मदद मिलेगी और इससे टूर्नामेंट के ‘प्रोफाइल' में भी इजाफा होगा. WPL का पहला चरण केवल मुंबई में कराया गया था, लेकिन इस बार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली और बेंगलुरु में कर रहा है, लेकिन शुरुआती मैचों से लग रहा है कि BCCI को अलग-अलग शहरों में WPL के मैच आयोजित कराने की जरुरत है, जिससे वीमेंस लीग को ज्यादा से ज्यादा युवा और उभरती प्रतिभा वाली लड़कियों तक पहुंचाया जा सके.
यह भी पढ़ें:
घमासान भिड़ंत हुई सरफराज की इस इंग्लिश बॉलर से, इस पहलू से बिगड़ गई 'फाइनल तस्वीर'
मिताली ने कहा, ‘अगर डब्ल्यूपीएल प्रत्येक शहर में आयोजित होगा तो इससे फ्रेंचाइजी को नये दर्शक बनाने का मौका मिलेगा जो स्टेडियम में आकर उन्हें खेलते हुए देखेंगे. इससे सिर्फ टूर्नामेंट और फ्रेंचाइजी का ‘प्रोफाइल' ही सुधरेगा.'
अपनी मार्गदर्शक की भूमिका पर उन्होंने कहा, ‘मैं ‘मेंटोर' की भूमिका का लुत्फ उठा रही हूं, युवा खिलाड़ियों के साथ काम कर रही हूं और अपना ज्ञान साझा कर रही हूं तथा उन्हें अपनी भूमिका सर्वश्रेष्ठ तरीके से निभाने में मदद कर रही हूं.'ऑस्ट्रेलिया की ‘रन मशीन' बेथ मूनी की कप्तानी में गुजरात जायंट्स रविवार को गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना अभियान शुरू करने को तैयार है.