Women's U19 T20 World Cup: भारत ने की विजयी शुरुआत, शेफाली वर्मा ने बल्ले के बाद गेंद से भी दिखाया कमाल

India vs South Africa: सलामी बल्लेबाज श्वेता सेहरावत (Shweta Sehrawat) ने 57 गेंद की अपनी पारी में नाबाद 92 रन बनाए और 20 चौके लगाए. जबकि 45 रन बनाने वाली शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए दो विकेट लिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
India vs South Africa Women

Women's U19 T20 World Cup: सलामी बल्लेबाज श्वेता सेहरावत (Shweta Sehrawat) के नाबाद 92 रन और कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के 16 गेंद में 45 रन की मदद से भारत ने अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच (India vs South Africa) में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा. भारत के लिए शेफाली और सेहरावत ने सात ओवर में 77 रन की साझेदारी की. भारत के लिए 51 टी20, दो टेस्ट और 21 वनडे खेल चुकी शेफाली शानदार फॉर्म में दिखी. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को मनचाहे शॉट खेले. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया. वह आठवें ओवर में स्पिनर मियाने स्मिट की गेंद पर आउट हुई. वहीं सेहरावत (Shweta Sehrawat) ने 57 गेंद की अपनी पारी में 20 चौके लगाए. उन्होंने 21 गेंद बाकी रहते भारत को जीत तक पहुंचाया.

शेफाली (Shafali Verma) ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए दो विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका के लिए सिमोन लॉरेंस ने 44 गेंद में 61 और इलांड्री जांसे वान रेंसबर्ग ने 13 गेंद में 23 रन बनाए. बाएं हाथ की स्पिनर सोनम यादव ने रेंसबर्ग को विकेट के पीछे रिचा घोष के हाथों लपकवाकर भारत (India Women U19 Team) को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद शेफाली ने ओलुहले सियो को पवेलियन भेजा. लॉरेंस के 17वें ओवर में रन आउट होने के बाद मेजबान टीम की रन रेट पर अंकुश लग गया. टीम ने पांच विकेट पर 166 रन बनाए.

Advertisement

IND vs AUS Test Series: चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी होगी समाप्त, BCCI ने बड़े बदलाव की पुष्टि की

Rishabh Pant को लगभग पूरे साल मैदान से रहना होगा दूर, ताजा मेडिकल रिपोर्ट से जानकारी आई सामने

13 साल की उम्र में 29 शतक लगाकर नन्हें क्रिकेटर अबीर नागपाल ने बनाया रिकार्ड

Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज होने पर क्या बोली JDU? | NDTV India
Topics mentioned in this article