Women’s World Cup Final में एलिसा हीली ने खेली 170 रनों पारी, देखकर पति स्टार्क झूम उठे- Video

Women’s World Cup 2022, Final Alyssa Healy Century:महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में एलिसा हिली (Alyssa Healy) ने धमाका करते हुए 170 रन की पारी खेली.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Women’s World Cup Final में स्टार्क की बीवी हीली का धमाका

Women's World Cup 2022, Final Alyssa Healy Century: महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने धमाका करते हुए 170 रन की पारी खेली. अपनी पारी में हिली ने 138 गेंद का सामना किया जिसमें 26 चौके जमाए. हीली ने 100 गेंद पर अपना शतक जमाया था. बता दें कि महिला वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए एलिसा हीली के पति मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) भी स्टेडियम में मौजूद थे. ऐसे में जब हीली ने शतक जमाया तो पति स्टार्क की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आईसीसी ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जैसे ही हीली ने अपना शतक पूरा किया वैसे ही स्टार्क अपनी सीट से उठकर अपनी बीवी के लिए ताली बजाने लगे. शास्त्री ने भारत के 2011 वर्ल्‍ड कप जीतने के महान पल को फिर से 'सरप्राइज' के साथ किया Recreate, रोंगटे खड़े हो जाएंगे- Video

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि स्टार्क अपनी बीवी का मैच देखने के लिए पाकिस्तान से सीधे न्यूजीलैंड पहुंचे हैं. बता दें कि हीली ने पहले विकेट के लिए राचेल हेन्स के साथ 160 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की जिसने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में इंग्लैंड से काफी आगे कर दिया. कुलदीप यादव की 'dream बॉल', पिच पर टप्पा खाते ही घूमी, '3D प्लेयर' के उड़े होश- Video

Advertisement

IPL: चहल की किस्मत ने दिया धोखा, हैट्रिक गेंद पर छूटा कैच, स्पिनर को यकीन नहीं हो रहा- Video

Advertisement
Advertisement

शतकीय पारी के साथ ही कई रिकॉर्ड हीली ने बनाया
एलिसा हीली 170 रन की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहीं हैं. हिली महिला वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाली दुनिया की पहली महिला विकेटकीपर बैटर बन गईं हैं. वहीं, वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाले दूसरी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. साल 2005 में केरन रॉल्टन नेवर्ल्ड कप फाइनल में शतक ठोका था. बाबर आजम का ODI में बड़ा धमाका, ऐसा कर बनाया World Record, अब न कोहली और न वॉर्नर दे पाएंगे चुनौती

Advertisement

एलिसा हीली ने फाइनल में 170 रन की पारी खेली, सेमीफाइनल में भी हिली ने शतक जमाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया था. इस वर्ल्ड कप में हीली ने 9 मैच में 509 रन बनाए हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड है. किसी एक महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अब हीली के नाम हो गया है. 

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह पर करदी 70 राउंड फायरिंग! क्या है विवाद?
Topics mentioned in this article