Women cricket: बीसीसीआई ने किया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का ऐलान

BCCI Women: पिछले दिनों भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. खासतौर पर खिलाड़ियों का फील्डिंग स्तर एक अलग ही स्तर का था और उन्होंने काफी वाहवाही भी बटोरी थी.उम्मीद है कि अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अब बेहतर क्रिकेट देखने को मिलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
मिताली राज वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगी
नयी दिल्ली:

भारतीय राष्ट्रीय महिला चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली  एक टेस्ट सीरीज और वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. वनडे सीरीज के तहत तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. पिछले दिनों भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. खासतौर पर खिलाड़ियों का फील्डिंग स्तर एक अलग ही स्तर का था और उन्होंने काफी वाहवाही भी बटोरी थी.उम्मीद है कि अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अब बेहतर क्रिकेट देखने को मिलेगी. 

पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने सुझाया नाम कि शास्त्री के बाद कौन हो टीम विराट का कोच

टेस्ट और वनडे टीम:  मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान),  शैफाली वर्मा, पूनम राउत, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडेय, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, रिचा घोष और एकता बिष्ट

Advertisement

शास्त्री को इंग्लैंड में खल रही है बाउंसर और बीमर की कमी, Video किया पोस्ट

Advertisement

टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, (उप-कप्तान), शफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, शिखा पांडेय, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्लीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और रेणुका सिंह ठाकुर

 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
College में गोबर पोतने से लेकर, चलते फिरते Bed और Mosquito मारने के रिकॉर्ड तक देखें Viral Videos