T20 WC जीतने वाली टीम पर होगी करोड़ों की बारिश, ICC ने इनाम राशि का ऐलान किया, रकम जानकर हो जाएंगे हैरान

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए आठ टीमों को सुपर 12 चरण में सीधे प्रवेश दिया गया है. इनमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
T20 World Cup
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को घोषणा की ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की विजेता टीम को 16 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपए) की पुरस्कार राशि दी जाएगी. ICC ने दुबई में जारी बयान में कहा कि उपविजेता टीम को विजेता टीम को मिलने वाली धनराशि (T20 World Cup Prize Money) से आधी पुरस्कार राशि मिलेगी. इस टूर्नामेंट में 16 टीम भाग लेंगी और यह लगभग एक महीने तक चलेगा. इसकी कुल पुरस्कार राशि 56 लाख अमेरिकी डॉलर है जिसमें से सेमीफाइनल में हारने वाली टीम में से प्रत्येक को 400,000 डॉलर मिलेंगे.

सुपर 12 चरण से बाहर होने वाली आठ टीम में से प्रत्येक को 70,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी.

आईसीसी ने कहा, “पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप की तरह इस बार भी सुपर 12 चरण में होने वाले 30 मैचों में जीत दर्ज करने वाली प्रत्येक टीम को 40,000 डॉलर मिलेंगे.”

आठ टीमों को सुपर 12 चरण में सीधे प्रवेश दिया गया है. 

 टीम इंडिया “इसके लिए तैयार थी”, पूर्व भारतीय सलेक्टर ने Jasprit Bumrah के चोटिल होने पर कहा

Wasim Jaffer ने इंग्लिश खिलाड़ियों को किया जोरदार ट्रोल, दीप्ति शर्मा के रन आउट पर सवाल उठाने वालों के लिए ये कहा

T20 World Cup Teams and Groups: 

इनमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

अन्य आठ टीम पहले दौर में खेलेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. इनमें ग्रुप A में नामीबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड, UAE और ग्रुप B में वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जिम्बाब्वे शामिल हैं.

पहले दौर में किसी भी जीत पर 40,000 डॉलर दिए जाएंगे. इस तरह से 12 मैचों में कुल 480,000 डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी. पहले दौर में बाहर होने वाली चार टीम में से प्रत्येक को 40,000 डॉलर मिलेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.*

Video: इरफान पठान का सुपर शो, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को जड़े चार छक्के, इंडिया लीजेंड्स को फाइनल में पहुंचाया

“मैं होतो तो Umran Malik को चुनता”, टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता ने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के लिए कहा

VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India