IND vs NED: अपने नाती-पोतों को बताऊंगा कि Virat - Rohit के खिलाफ खेलना कैसा था, नीदरलैंड के इस प्लेयर ने कहा

India vs Netherlands: यह पूछने पर कि नीदरलैंड के क्रिकेट पर किस तरह का असर पड़ेगा तो पॉल वान मीकेरेन (Paul van Meekeren) ने कहा, “यह असर बहुत ज्यादा है. हम भारत के खिलाफ खेल रहे हैं, इससे हमारे देश में मीडिया में हमें काफी तवज्जो दी गई."

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
India vs Netherlands

India vs Netherlands: नीदरलैंड के क्रिकेटर पॉल वान मीकेरेन (Paul van Meekeren) ने कहा कि वह एक दिन अपने नाती-पोतों को बताना चाहेंगे कि वर्ल्ड कप मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसी काबिलियत के खिलाड़ियों को गेंदबाजी करके उन्हें कैसा महसूस हुआ था. मीकेरेन ने सिडनी में गुरुवार को भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच (IND vs NED) में केएल राहुल (KL Rahul) का विकेट लिया था. पिछले 24 घंटे में जो कुछ हुआ, उसे उन्होंने नया अनुभव बताया.

इस मध्यम गति के गेंदबाज ने कहा, “आप इन खिलाड़ियों को 100 दफा टीवी पर देखते हो और उनके सामने खेलना ही बहुत विशेष था. मैं इसके बारे में सोच रहा हूं लेकिन इसे ज्यादा महसूस नहीं कर पाया.”

PAK को हराने वाले पाकिस्तानी मूल के Sikandar Raza ने ZIM की ऐतिहासिक जीत के बाद बताई अपनी फीलिंग

 PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान Babar Azam ने अपनी टीम को लेकर ये कहा

यह पूछने पर कि नीदरलैंड के क्रिकेट पर किस तरह का असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा, “यह असर बहुत ज्यादा है. हम भारत के खिलाफ खेल रहे हैं, इससे हमारे देश में मीडिया में हमें काफी तवज्जो दी गयी. नीदरलैंड में लोगों के संदेश और फोटो मिल रहे हैं, परिवार से उन लेखों की फोटो मिल रही है. मैं एक दिन अपने नाती-पोतों को इसके बारे में बताऊंगा. भारत के खिलाफ खेलना ऐसा ही है.”

Advertisement

वह भारतीय खिलाड़ियों के मुरीद हैं लेकिन वह उन्हें ‘भगवान' की तरह नहीं देखते.

मीकेरेन ने कहा, “पर अंत में आप मैदान में 11 अन्य खिलाड़ियों की टीम के खिलाफ खेलते हो. आप भगवान नहीं हो, आप व्यक्ति के खिलाफ खेल रहे हो. हमने आज यही करने की कोशिश की लेकिन हमारी योजना वैसी नहीं रही जैसा हम चाहते थे.”

Advertisement

PAK vs ZIM: वो आखिरी ओवर जिसमें जिम्बाब्वे ने 1 रन से जीतकर पाकिस्तान को चौंकाया, देखें रोमांचक Video

IND vs NED: एक शानदार जीत के बावजूद इस वजह से खुश नहीं हैं Rohit Sharma, जानिए भारतीय कप्तान ने ऐसा क्यों कहा

टीम इंडिया को मिला ठंडी सैंडविच, टिक्की और फल से हम भारतीयों का क्या होगा?

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India Season Finale: नसबंदी और जल्दी मातृत्व: बाल विवाह की कठोर वास्तविकता