- दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में कप्तान के रूप में डेब्यू किया.
- उन्होंने डेब्यू पारी में तिहरा शतक बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया है.
- मुल्डर ने अपने स्कोक को 297 गेंदों में 300 तक पहुंचाया.
- वीरेंद्र सहवाग के बाद यह टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है.
Wiaan Mulder Highest Individual Score in Test: दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी वियान मुल्डर ने सोमवार को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तान के रूप में डेब्यू करते हुए इतिहास रच दिया. मुल्डर टेस्ट इतिहास में कप्तान के तौर पर डेब्यू पारी में तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पहली पारी में नाबाद 264 रन से आगे खेलते हुए अपने स्कोर को तीन अंकों के जादुई आंकड़े तक पहुंचाया और 297 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है. उनसे तेज केवल भारत के वीरेंद्र सहवाग रहे हैं, जिन्होंने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ 278 गेंदों में 300 रन बनाए थे. मुल्डर ने अपनी पारी के दौरान कुल नाबाद 367 रन बनाये और इस दौरान उन्होंने 334 गेंदों का सामना किया जिसमे 49 चौके और 4 छक्के लगाए.
एक पारी में मुल्डर ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम
उन्होंने न्यूजीलैंड के ग्राहम डाउलिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1969 में भारत के खिलाफ कप्तान के रूप में डेब्यू पर 239 रन बनाए थे. उन्होंने ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 277 रन बनाए थे. अब मुल्डर दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान के तौर पर सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही, उन्होंने हैरी ब्रूक का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ 310 गेंदों में तिहरा शतक लगाया था.
यह मुल्डर का केवल 21वां टेस्ट मैच था और वह हाशिम अमला के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. मुल्डर की ये पारी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास में भी एक इतिहास बन गया है.
कप्तानी डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (MOST runs on Test captaincy debut, Both innings combined)
367 - वियान मुल्डर v ZIM, 2025 (अब तक)
256 - विराट कोहली v AUS, 2014
244 - ग्राहम डॉवलिंग v IND, 1968
232 - ग्रेग चैपल v WI, 1975
212 - एलिस्टेयर कुक v BAN, 2010
टेस्ट इतिहास में एक दिन में सबसे ज़्यादा रन (Most runs in a single day in Test history)
309 - डॉन ब्रैडमैन बनाम इंग्लैंड 1930
295 - वैली हैमंड बनाम न्यूजीलैंड 1933
284 - वीरेंद्र सहवाग बनाम श्रीलंका 2009
273 - डेनिस कॉम्पटन बनाम पाकिस्तान 1954
271 - डॉन ब्रैडमैन बनाम इंग्लैंड 1934
264* - वियान मुल्डर बनाम जिम्बाब्वे 2025*
257 - वीरेंद्र सहवाग बनाम साउथ अफ्रीका 2008