कांग्रेस का दावा है कि चुनाव आयोग को मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी 89 लाख शिकायतें दी हैं. बिहार में मतदाता सूची से कुल 65 लाख वोटरों के नाम हटाए गए हैं, जिनमें पलायन और मृतक नाम शामिल हैं. पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग से व्यापक डोर टू डोर सत्यापन कराने और हटाए गए नामों की जांच की मांग की है.