प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात साल बाद चीन के शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में शामिल होने चीन आए हैं. मोदी और शी जिनपिंग ने द्विपक्षीय वार्ता में आपसी विश्वास और सम्मान के आधार पर संबंध सुधारने पर सहमति जताई. सीमा प्रबंधन के लिए दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों के बीच एक समझौता हुआ है, जिससे शांति की उम्मीद बढ़ी है.