तियानजिन चीन का तीसरा सबसे बड़ा शहर है और यह उत्तरी चीन के प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग केंद्रों में शामिल है. इस शहर का नाम मिंग राजवंश के सम्राट योंगले ने दिया था, जिसका अर्थ स्वर्ग की नदी या जन्नत है. तियानजिन को इतिहासकार चीन का उत्तर का दरवाजा मानते हैं और यह उत्तरी चीन का बड़ा बंदरगाह भी है.