रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में अक्षर पटेल (Axar Patel) की बल्लेबाजी ने बहुतों को हिला दिया है, तो इस लेफ्टी ने अपनी फैन फॉलोइंग एकदम से खासी बढ़ा ली है. जाहिर है अक्षर के रूप में भारतीय टीम को एक और मैच विजेता ऑलराउंडर मिल गया है, जिसके खेल का स्तर आने वाले दिनों में समय गुजरने के साथ और ऊंचा होगा. अक्षर अभी 28 साल के ही हैं. जाहिर है कि समय गुजरने के साथ ही इस लेफ्टी की बॉलिंग और बैटिंग दोनों ही क्षमताओं का और विकास और प्रदर्शन देखने को मिलेगा. बहरहाल, विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में अक्षर ने 35 गेंदों पर नाबाद 64 रन से वह कारनामा कर डाला, जो पहले वनडे के करीब 51 साल के इतिहास में नहीं ही हुआ.
यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल की सुनामी ने विंडीज को किया ध्वस्त, तो लेफ्टी पर फिदा हुआ सोशल मीडिया
अक्षर मैच में नंबर सात पर ऐसे समय खेलने उतरे, जब देर रात करोड़ों भारतीय फैंस ने जीत की उम्मीद छोड़कर अपने टीवी सेट बंद कर दिए थे. ऐसे समय अक्षर ने शॉट खेलने शुरू किए, तो मैच जिताने के साथ ही उनका अंदाज खत्म हुआ. और उनके नाबाद 64 रन तीन सौ प्लस के सफल चेज में निचले क्रम के बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा.
मतलब यह कि वनडे इतिहास में दुनिया कि किसी भी टीम ने इतने पुछल्ले बल्लेबाज या कहें कि नंबर सात के बल्लेबाज के नाबाद 64 के स्कोर के साथ तीन सौ से ऊपर के स्कोर का पीछा नहीं किया था. ऐसे में यह पारी बताने के लिए काफी है कि अक्षर का टेम्प्रामेंट कैसा है और हालिया समय में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कितना ज्यादा काम किया है. निश्चित ही, इस प्रदर्शन का इनाम उन्हें आने वाले समय में मिलेगा ही मिलेगा. और यह रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों पर दबाव बनाने का भी काम करगेा. वहीं, उन्होंने एक तरह से वर्तमान सहित अगली पीढ़ी के नंबर सात और उससे निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी चैलेंज दे दिया, जब भी आपके सामने तीन सौ से ऊपर का स्कोर हो, तो दम है तो अपनी टीम को जिताकर मेरा रिकॉर्ड तोड़ने की हिम्मत दिखाएं. देखते हैं कि यह रिकॉर्ड कितने सालों में टूटता है!
यह भी पढ़ें:
* शानदार फॉर्म में चल रहे Shreyas Iyer हैं खुद से निराश, बताया अपनी परेशानी का कारण
* Shoaib Akhtar लेकर आ रहे हैं अपनी बायोपिक, मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन आएगी Film - Video
* जब निकोलस पूरन ने भारतीय साझेदारी को तोड़ने के लिए लगाई जान, ‘सुपरमैन फील्डिंग' देख फैंस चौंके-Video
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe