Wi vs Ind 1st T20I: दिनेश कार्तिक ने बताया कि वर्तमान टीम पिछली टीमों से है कैसे अलग, video में अश्विन से की बात

Wi vs Ind 1st T10: जैसी बल्लेबाजी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पहले टी20 में की, उससे करोड़ों भारतीय फैंस बहुत ही गदगद हैं

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Wi vs Ind 1st T20I: दिनेश कार्तिक पहले टी20 में मैन ऑफ द मैच बने
नई दिल्ली:

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय जीत के नायक रहे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि उनका असली लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना है. कार्तिक ने ‘फिनिशर' की अपनी भूमिका से पूरा न्याय करते हुए ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में 19 गेंदों पर 41 रन बनाए जिससे भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 190 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा उनकी यह पारी आखिर में बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई.

कार्तिक ने बीसीसीआई टीवी पर अपने साथी रविचंद्रन अश्विन से कहा, ‘यह छोटी-छोटी चीजें हैं जिन पर कि अभी हमें ध्यान देने की जरूरत है. अंतिम लक्ष्य टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना है.'उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह से अलग तरह की टीम है और मैं इसका पूरा आनंद उठा रहा हूं. कप्तान और कोच शांतचित्त है और उन्हें काफी श्रेय जाता है.'

Advertisement

जब अश्विन ने यह पूछा कि यह टीम हालिया सालों की भारतीय टीम से किस तरह अलग है, पर कार्तिक ने कहा कि यह बहुत ही ज्यादा अलग टीम है और मैं इस इस सेट-अप का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं. निश्चित ही, जिस तरह की बल्लेबाजी दिनेश ने पहले टी20 में दिखायी उससे वही नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीय फैंस ही आनंदित हो चले हैं और उन्हें भरोसा हो चला है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में कार्तिक ठीक ऐसा ही आनंद देंगे, जो उन्हें विंडीज के खिलाफ दिया. कार्तिक को ही इस बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.. 

Advertisement

VIDEO: हैरतअंगेज तरीके से Ashwin को मिला जीवनदान, हाथ में गेंद पकड़कर खड़ा रहा विंडीज खिलाड़ी

“तुम लंगोट में थे.. सम्मान करो”, Tendulkar के ट्वीट का ऐसा रिप्लाई देना Labuschagne को पड़ा भारी 

सौरव गांगुली एक बार फिर करेंगे क्रिकेट मैदान पर वापसी, इस खास मौके पर खेलते दिखेंगे ‘दादा' 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: ऐसी क्या मजबूरी थी कि Appalanaidu Kalisetti को साइकिल से आना पड़ा संसद?