दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई, जिससे सड़कें और रास्ते गायब हो गए. कोहरे के चलते 110 ट्रेनें और 224 फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं. एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ी. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक कोहरे की आशंका जताई है, साथ ही लोगों को अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी है.