SC ने उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को रिहा नहीं करने, HC के आदेश पर रोक लगाने का फैसला दिया. कोर्ट ने सीबीआई की अपील पर सेंगर को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब मांगा, रिहाई का सवाल ही नहीं उठता बताया. पीड़िता और उसके परिवार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भरोसा जताया और इसे न्याय की दिशा में अहम कदम माना है.