Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, IPL 2024: आईपीएल 2024 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (MI vs CSK IPL) के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. दोनों टीमें आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीम हैं. दोनों ने 5-5 बार आईपीएल (IPL) का खिताब जीता है. इस सीजन सीएसके ने अबतक 5 मैच खेले हैं जिसमें 3 में जीतने में सफल रही है. वहीं, मुंबई को पिछले दो मैच में लगातार जीत मिली है जिससे टीम का मनोबल बढ़ हुआ है. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अबतक कुल 5 मैच खेले हैं जिसमें दो में उसे जीत मिली है. प्वाइंट्स टेबल में मुंबई सातवें नंबर पर है तो वहीं, सीएसके तीसरे नंबर पर है. दोनों टीमों के कप्तान नए हैं. सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं तो वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. ऐसा पहली बार होने वाला जब धोनी और रोहित बिना कप्तान सीएसके और मुंबई के बीच मुकाबले को खेलते हुए नजर आने वाले हैं. मु्ंबई और चेन्नई के बीच मुकाबला आईपीएल का सबसे ब्लॉकबस्टर मुकाबले में से एक रहता है. ऐसे में इस बार फिर क्रिकेट का रोमांच चरम पर होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़े- मोहम्मद कैफ ने चुनी T20 world cup 2024 के लिए भारतीय टीम, एक नहीं बल्कि 4 बड़े दिग्गजों को नहीं दी जगह
ये भी पढ़े- कोहली-सचिन नहीं बल्कि इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं बाबर आजम, पाकिस्तानी कप्तान ने किया खुलासा
IPL में मुंबई बनाम चेन्नई (CSK vsMI, Head to Head in IPL: Records, Stats, Results)
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 36 मैच हुए हैं जिसमें चेन्नई को 16 और मुंबई को 20 मैचों में जीत मिली है. पिछले सीजन में खेले गए दो मैच में सीएसके ने बाजी मारी थी. 2023 के आईपीएल में सीएसके ने 7 और 6 विकेट से जीत हासिल करने में सफलता पाई थी.
मुंबई इंडियंस संभावित XI (Mumbai Indians probable xi ipl 2024)
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा, जेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल
(इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प): सूर्यकुमार यादव
चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित XI (Chenani Super Kings Probable xi ipl 2024)
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: शिवम दुबे
पिच रिपोर्ट IPL 2024 | Mi vs CSK Wankhede Stadium, Mumbai )
MI vs CSK Pitch Report: मुंबई और सीएसके के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला जाने वाला है. बल्लेबाजों के लिए वानखेड़े की पिच अनुकूल होती है. यहां चौके और छक्के की बरसात देखने को मिलती है. पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ मैच में मुंबई ने 15.3 ओवर में ही 199 रन बनाकर मैच को जीत लिया था. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 196 रन बनाए थे. यानी साफ है कि इस मैदान पर बल्लेबाज रनों की बारिश करने में सफल रहते हैं. इस मैदान पर अबतक आईपीएल में कुल 112 मैच खेले गए हैं जिसमें 51 मैचों में उस टीम को जीत मिली है जिसने पहले बल्लेबाजी की है. वहीं, बाद में करने वाला टीम को 61 मैचों में जीत मिली है. टॉस जीतने वाली टीम 59 और टॉस हारने वाली टीम को 53 मैचों में जीत मिली है. सीएसके और मुंबई के बीच इस मैदान पर आईपीएल में कुल 11 मैच हुए हैं जिसमें 7 मैच मुंबई तो वहीं 4 मैच सीएसके की टीम जीतने में सफल रही है
IPL 2024 | MI vs CSK 29th Match -: मौसम Update (Mumbai Update)
मुंबई में दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाने वाला है. 14 अप्रैल को मुंबई में तापमान 28 से 31 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई गई है. . एक्यूवेदर के अनुसार बारिश की संभावना नहीं है.
मैच प्रेडिक्शन (IPL MI vs CSK 29th Match Prediction)
इस सीजन सीएसके ने मुंबई के मुकाबले अच्छा परफॉर्मेंस किया है, दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच जीते हैं. ऐसे में यह मैच बराबरी की टक्कर वाला होने की उम्मीद है. सूर्या के आने से मुंबई इंडियंस की किस्मत बदलती हुई नजर आ रही है. सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. मुंबई की जीत का प्रतिश इस मैच में 60 फीसदी है तो वहीं सीएसके के पास जीत का प्रतिशत 40 फीसदी है.
मैच का समय- (Match timing MI vs CSK IPL 2024)
मुंंबई और चेन्नई के बीच मैच शाम 7:30 PM से खेला जाएगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर होगा तो वहीं जियो सिनेमा पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का मजा फैन्स ले सकते हैं.( live streaming and online streaming)