गांगुली, धोनी और कोहली में कौन है भारत का बेहतरीन कप्तान, शोएब अख्तर ने बता दिया

Who is India Best Captain: रावलपिंडी एक्सप्रेस के साथ से विख्यात शोएब अख्तर ने सौरव गांगुली, एम एस धोनी और विराट कोहली में से भारत का बेस्ट कप्तान कौन है. इस सवाल पर रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shoaib Akhtar reaction viral on India Best Captain:

Shoaib Akhtar on India Best Captain: सौरव गांगली, एम एस धोनी और विराट कोहली (Sourav Ganguly, MS Dhoni, Virat Kohli) भारत के ऐसे कप्तान रहे हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी से भारतीय क्रिकेट का मान विश्व क्रिकेट में बढ़ाया है. गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेश में जाकर विरोधी टीमों से आंख  कैसे मिलाया जाता है. उस प्रथा को कायम करना सीखा था. गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने नेटवेस्ट ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रचा था. वहीं, भारतीय टीम 2003 के वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंची थी. सौरव गांगुली ने भारतीय खिलाड़ियों को एक जुट रखकर लड़ना सीखाया था. 

वहीं, धोनी भारत के महान कप्तान हैं इसमें कोई शक नहीं है. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही थी तो वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी का भी खिताब जीता था. इसके अलावा विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट में आक्रमकता की नई परिभाषा लिखी थी. कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेटरों ने अपनी फिटनेस पर काम किया और दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर कहलाएं.

भले ही कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी का खिताब नहीं जीत पाई लेकिन टेस्ट में नंबर वन जरूर बनी थी. कोहली की कप्तानी मे भारतीय टीम ने  ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट मैच जीतने की परंपरा का आगाज किया था. ऐसे में ये तीनों कप्तान अपने-आप में भारत के महान कप्तानों में से एक रहे हैं. 

Advertisement

वहीं, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar on Sourav Ganguly) ने सौरव गांगुली, एम एस धोनी (Shoaib Akhtar on MS Dhoni) और विराट कोहली (Shoaib Akhtar on Virat Kohli) में से बेहतर कप्तान का चुनाव किया है. स्पोर्टकीड़ा के साथ इंटरव्यू के दौरान अख्तर ने अपने पसंद के कप्तान का चुनाव किया. पूर्व तेज गेंदबाज ने तीनों में से सौरव गांगुली के भारतीय क्रिकेट का बेहतरीन कप्तान करार दिया है.

Advertisement

बता दें कि गांगुली ने भारतीय क्रिकेट की कप्तानी उस समय ली थी, जब टीम इंडिया में मैच फिक्सिंग का प्रकोप था. गांगुली ने कप्तानी ली और फिर टीम के खिलाड़ियों को एक साथ लाना शुरू किया था. गांगुली ने अपने समय में युवराज सिंह, सहवाग औऱ धोनी जैसे क्रिकेटरों को आगे जाकर परफॉर्म करने का अवसर दिया जिस काऱण आज ये क्रिकेटर विश्व क्रिकेट के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vrikshasana: वृक्षासन के अभ्यास का सही तरीका, जानें इससे होने वाले फायदे | Fit India | Yoga