Shoaib Akhtar on Which bowler's yorker is the most dangerous: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसकी यॉर्कर विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा खतरनाक है. बता दें कि इस समय अख्तर दुबई में हैं और आईएलटी-20 लीग में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में अख्तर ने जी न्यूज से बात करते हुए उस गेंदबाज के बारे में खुलासा किया है जिसकी यॉर्कर उन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक नजर आती है.
इसके अलावा अख्तर से पूछा गया कि आपको किस बल्लेबाज की कवर ड्राइव ज्यादा अच्छी लगती थी तो पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज ने सीधे तौर पर सचिन तेंदुलकर के नाम लिया. शोएब ने कहा कि, सचिन के जैसा ड्राइव कोई भी बल्लेबाज नहीं मार सकता है. सचिन एक अलग क्लास थे. उनकी बल्लेबाजी देखने में मजा आता था. तेंदुलकर यकीनन सबसे महान बल्लेबाज हैं.
वहीं, अख्तर ने कोहली के फॉर्म पर भी रिएक्ट किया औऱ कहा कि, कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जाग जाएंगे. पाकिस्तान के खिलाफ जब भी मैच होता है तो भारतीय बल्लेबाज जाग जाते हैं. मुझे लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली फॉर्म में आ जाएंगे.
शोएब अख्तर के करियर की बात करें तो अख्तर ने 46 टेस्ट मैचों के 178 विकेट लिए थे. अख्तर ने वनडे में 163 मैच खेलते हुए 247 विकेट लेने का कमाल किया था.