दिल्ली पुलिस को गणतंत्र दिवस सुरक्षा तैयारियों से पहले पहली बार फेस रिकॉग्निशन तकनीक वाले चश्मे मिले हैं. यह चश्मा संदिग्ध आतंकी और अपराधियों की पहचान कर पुलिस को तुरंत अलर्ट करने में सक्षम है. चश्मे में करीब 65 हजार आतंकियों और अपराधियों का डेटा मोबाइल से जुड़ा हुआ रहता है.