बॉक्सिंग डे टेस्ट वाले दिन कौन सी 'बॉक्सिंग' हुई थी, जानिए क्या है इसका इतिहास, भारत का रिकॉर्ड क्या कहता है

क्या इस दिन कोई बड़ा बॉक्सिंग मैच हुआ था या कोई किसी बॉक्सर का जन्मदिन या बॉक्सिंग से जुड़ा कोई और किस्सा. चलिए हम आपको बताते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम के पीछे की वजह क्या है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
26 दिसंबर से भारतीय टीम को पहला टेस्ट खेलना है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की कहानी
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा है भारत का रिकॉर्ड
  • पिछली बार बॉक्सिंग डे पर भारत को मिली थी हार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार से टेस्ट सीरीज की शुरुआत बॉक्सिंग डे टेस्ट( Boxing Day Test) से होने जा रही है. आपने भी कई बार सोचा होगा कि इसे बॉक्सिंग डे (Boxing Day) टेस्ट क्यों कहा जाता है क्या इस दिन कोई बड़ा बॉक्सिंग मैच हुआ था या कोई किसी बॉक्सर का जन्मदिन या बॉक्सिंग से जुड़ा कुछ और. चलिए हम आपको बताते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम के पीछे की वजह  क्या है. 

यह पढ़ें- पहले ही मैच में अश्विन के निशाने पर होगा कपिल देव का यह रिकॉर्ड, रिचर्ड हेडली और डेल स्टेन को भी छोड़ सकते हैं पीछे

क्या है बॉक्सिंग डे का इतिहास
दरअसल क्रिसमस (Christmas Day) से अगले दिन यानि 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया(Aus), इंग्लैंड(Eng), न्यूजीलैंड(NZ) और दक्षिण अफ्रीका (SA) में शुरू होने वाले हर टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है. भारत ने अभी  तक कुल 14 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल चुका है. इन मैचों का बॉक्सिंग के खेल से कोई कनेक्शन नहीं है. दरअसल, क्रिसमस डे (25 दिसंबर) के अगले दिन को कई देशों में बॉक्सिंग डे के नाम से जाना जाता है. दुनिया के बहुत से देशों में इसे बॉक्सिंग डे कहे जाने के पीछे अलग अलग कहानिया बताई जाती हैं.  ऐसा माना जाता है कि क्रिकेट में 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' शब्द की शुरुआत 1892 में हुई थी. कुछ देशों में कहा जाता है कि क्रिसमस डे के बाद जो भी गिफ्ट मिलते हैं उनको अगले दिन खोला जाता है उन गिफ्ट बॉक्स को खोले जाने वाले दिन को बॉक्सिंग डे कहा जाता है. कई जगहों पर चर्च में गरीबों को गिफ्ट बॉक्स में दिए जाते हैं उन्हीं के  चलते इसे बॉक्सिंग डे कहा जाता है. 

Advertisement

यह पढ़ें- अडंर 19 एशिया कप : आखिरी गेंद तक गए बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हराया

Advertisement

कब से हुई थी शुरुआत
आपको बता दें कि 1950-51 में  पहला इंटरनेशनल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच एशेज सीरीज में  खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच 22 दिसंबर से शुरु हुआ था और मैच का पांचवां दिन बॉक्सिंग डे (Christmas Day) के दिन पड़ा था. 1953 से 1967 के बीच एक ऐसा समय भी आया जब कोई भी मैच इस दिन नहीं खेला गया. 1974-75 एशेज सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) के दिन शुरु हुआ. 

Advertisement

भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे पर रिकॉर्ड
अफ्रीका से ज्यादा भारत ने भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेले है. भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 5 बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेले गए हैं. इन पांच टेस्ट में भारतीय टीम को 4 में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच टीम इंडिया ने जीता है. ये मैच 2010 में खेला गया था. 

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SSC परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article