West Indies vs Sri Lanka, 1st Test, Day 1: विंडीज ने पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 246 रन

West Indies vs Sri Lanka, 1st Test, Day 1: विंडीज ने पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 246 रन

फाइल फोटो

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद):

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने क्वींस पार्क ओवल मैदान पर बुधवार को श्रीलंका के साथ शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 246 रन बना लिए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने कुल 84 ओवरों का सामना किया और 2.92 के औसत से रन जुटाए. क्रेग ब्राथवेट (3) और डेवन स्मिथ (7) ने निराश किया लेकिन इसके बाद आए बल्लेबाजों ने संयम के साथ खेलते हुए टीम को सम्मानजनक योग तक पहुंचाया.

केरन पॉवेल ने 38, शाई होप ने 44, रोस्टन चेस ने 38, विकेटकीपर शेन डोवरिच ने नाबाद 46 और कप्तान जेसन होल्डर ने 40 रनों की पारी खेली. पावेल ने अपनी 68 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए.

इसके अलावा होप ने 70 गेंदों पर नौ चौके लगाए जबकि चेस ने 83 गेंदों की पारी में पांच बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया. डोवरिच ने 133 गेंदों की नाबाद पारी में पांच चौके लगाए हैं. कप्तान ने 88 गेंदों पर चार चौके लगाए.


श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि रंगना हेराथ और सुरंगा लकमल को एक-एक सफलता मिली. डेवन स्मिथ रन आउट हुए. (इनपुट- आईएएनएस)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्रिकेट की और खबरों के लिए क्लिक करें. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)