भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच सेन्ट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) इस बार ऑन साइड पर गेंद को बैक फुट से खेलना चाहा लेकिन गति और लाइन से बीट हुए और शरीर पर खा बैठे गेंद|

14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|


14.4 ओवर (4 रन) चौका! इन साइड आउट शॉट| कवर्स पर इस बार गैप मिल गया और बड़ी आसानी से चौका बटोर लिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को महज़ एक चिप सा किया था और बाउंड्री हासिल की है|

14.3 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी| इस बार डीप कवर्स पर चहल को अपने दायें ओर काफी भागना पड़ा| गेंद को सीमा रेखा से आगे कट किया और दो रनों पर बल्लेबाजों को रोक दिया|

14.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इस बार स्क्वायर कट किया गेंद को डीप पॉइंट की तरफ जहाँ से दो रनों का मौका हो गया|

14.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हो सका|

अक्षर पटेल को अब गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

13.6 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग मिड विकेट बाउंड्री पर मुकेश द्वारा| सीमा रेखा के आगे भागते हुए पैर से गेंद को रोका और टीम के लिए दो रन्स बचाए| ऑफ़ स्पिन गेंद पर पुल शॉट लगाया गया था|

13.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद| लेग साइड पर उसे फ्लिक किया लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|

13.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार स्लॉग किया इस बार मिड ऑन की ओर एक रन के लिए|

13.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! कवर्स की तरफ गेंद को खेला और गैप से दो रन बटोर लिया|

13.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! वेस्ट इंडीज़ टीम को लगा बड़ा झटका!!! 107 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!!! तिलक वर्मा के हाथ लगी विकेट!! निकोलस पूरन 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भारत का रिव्यु हुआ सफ़ल| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले के करीब से होती हुई हाथ में लगी और स्लिप फील्डर हार्दिक पंड्या के हाथ में गई| गेंदबाज़ ने कैच की अपील किया| अम्पायर ने नकारा और फिर फील्डिंग टीम के कप्तान ने किया रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने अल्ट्रा एज में देखने के बाद बताया कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया था| आउट आया थर्ड अम्पयार का फैसला| 119/2 वेस्ट इंडीज़|

13.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| ऑफ साइड पर शॉट लगाने गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| बिजली की फूर्ती के साथ कीपर ने बेल्स उड़ा दी थी जिसके बाद ये अपील हुई थी| लेकिन थर्ड अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाकर एक रन लिया|

12.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

12.4 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

दोनों फील्ड अम्पायर के साथ मैदान में आ गए हैं और मुकाबला जल्द ही शुरू किया जाएगा...

गुड न्यूज़!! ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार फील्ड अम्पायर मैदान पर वापिस आये हैं| सब कुछ ठीक लग रहा है और अब ऐसा लगता है कि मुकाबला जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा| जी नहीं अभी हमें एक लम्बे इंतज़ार की तरफ बढ़ना होगा| मुकाबला शुरू होने में अभी वक़्त है दोस्तों...

ओह यार!!! पहले बारिश और अब बिजली की कड़क!! मैच को यहाँ पर रोका गया है| काफी तेज़ बिजली कड़कने के संकेत आये हैं जिसके कारण अम्पायर के साथ-साथ दोनों बल्लेबाज़ और भारतीय खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे हैं| खिलाड़ियों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए फील्ड अम्पायरों ने ये कदम उठाया है|

12.3 ओवर (6 रन) छक्का! एक हाथ से लगाया गया शॉट जिसके साथ ही किंग के टी20 करियर का 7वां अर्धशतक भी पूरा हुआ| साथ ही साथ 100 रनों की साझेदारी इन दो बल्लेबाजों के बीच पूरी हो गई| ड्रेसिंग रूम से किंग की इस पारी के लिए तालियाँ बजती दिखी हैं| इस बार फ्लाईटेड गेंद पर आगे आकर सामने की तरफ बड़ा शॉट लगाने गए| शॉट खेलते वक़्त एक हाथ बल्ले से छूट गया था लेकिन ताक़त इतनी थी कि गेंद लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के काफी दूर चली गई छह रनों के लिए|

12.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गुगली गेंद| पूरन ने ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए उसे मिड विकेट की दिशा में स्लॉग किया| डीप से एक रन हासिल किया|

12.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! लेग स्पिन गेंद| सीधे बल्ले से सामने की तरफ उसे खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

11.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| इसी के साथ कुलदीप के विकेटलेस स्पेल की हुई समाप्ति| महज़ 18 रन उनके चार ओवरों के स्पेल में आये और विंडीज़ बल्लेबाजों ने उन्हें काफी सम्भालकर खेला|

11.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी टर्न होती हुई गेंद जिसे बल्लेबाज़ पूरण ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|

11.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया कवर्स की तरफ और एक रन हासिल किया|

11.3 ओवर (0 रन) एक और बार टाईट गेंदबाजी के चलते बल्लेबाज़ को खामोश रखने में सफल हुए कुलदीप|

11.2 ओवर (0 रन) शार्प टर्न!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

11.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई लेग स्पिन गेंद को डीप पॉइंट की तरफ कट किया और गैप से एक ही रन हासिल किया|

10.5 ओवर (0 रन) शार्प टर्न| बैक वार्ड पॉइंट की तरफ उसे खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन सका|

10.4 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई लेग स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे थर्ड मैन की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

10.3 ओवर (1 रन) चतुराई भरा सिंगल यहाँ पर हासिल किया| सीधे बल्ले से गुगली गेंद को सामने की तरफ पुश किया और एक रन भाग लिया|

10.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (6 रन) छक्का! ब्रेक के बाद भी पूरन का आक्रमण जारी| उनकी पारी का चौथा सिक्स है ये| इस बार लेग स्पिन गेंद पर स्लॉग स्वीप किया और स्क्वायर लेग बाउंड्री के काफी दूर गेंद को भेज दिया छह रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट