प्रज्वल रेवन्ना का सेक्स टेप लीक करने वाला पूर्व ड्राइवर लापता, कुमारस्वामी बोले- डीके शिवकुमार का हाथ

रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक ने प्रज्वल रेवन्ना के साथ 13 साल तक काम किया था. एक साल पहले एक कथित जमीन सौदे को लेकर उसका रेवन्ना से झगड़ा हो गया. जिसके बाद उसने ड्राइवरी भी छोड़ दिया. न्याय के लिए वो कथित तौर पर गौड़ा के संपर्क में आ गया था.

प्रज्वल रेवन्ना का सेक्स टेप लीक करने वाला पूर्व ड्राइवर लापता, कुमारस्वामी बोले- डीके शिवकुमार का हाथ

बेंगलुरु:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के बीच पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा (HD Deve Gowda) के पोते और कर्नाटक (Karnataka) के हासन सीट से JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna)के कथित सेक्स टेप (Obscene Video) मामले में नया मोड़ आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रज्वल रेवन्ना का सेक्स टेप लीक करने का दावा करने वाला पूर्व ड्राइवर लापता है. पूर्व ड्राइवर कार्तिक ने हाल ही में वीडियो मैसेज से दावा किया था कि उसी ने BJP नेता जी देवराजे गौड़ा को पेन ड्राइव में रेवन्ना का आपत्तिजनक वीडियो दिया था. स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने कार्तिक को पूछताछ के लिए नोटिस भी भेजा था. उसके बाद से ही वह लापता है. इस बीच प्रज्वल रेवन्ना के चाचा और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने पूर्व ड्राइवर के लापता होने के पीछे डिप्टी सीएम शिवकुमार पर शक जताया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक ने प्रज्वल रेवन्ना के साथ 13 साल तक काम किया था. एक साल पहले एक कथित जमीन सौदे को लेकर उसका रेवन्ना से झगड़ा हो गया. जिसके बाद उसने ड्राइवरी भी छोड़ दिया. न्याय के लिए वो कथित तौर पर गौड़ा के संपर्क में आ गया था.

सेक्स स्कैंडल मामला : कर्नाटक के CM ने कहा- देवेगौड़ा ने अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को विदेश भगा दिया

एचडी कुमारस्वामी ने क्या कहा?
पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का आरोप है कि ड्राइवर के लापता होने के पीछे कुछ प्रभावशाली नेता हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम शिवकुमार की ओर इशारा करते हुए सवाल उठाया है कि कार्तिक को मलेशिया किसने भेजा था? इन आरोपों का जवाब देते हुए डीके शिवकुमार ने कहा, ''शिवकुमार ऐसा क्यों कह रहे हैं? मतलब उन्हें सारी जानकारी है. मैं पागल नहीं हूं जो उसे (पूर्व ड्राइवर कार्तिक को) विदेश भेजूंगा. मैं एक स्ट्रीट फाइटर हूं. मुझे लोगों को छिपाकर राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्हें (देवेगौड़ा परिवार को) इसकी जरूरत है."

कर्नाटक : प्रज्वल पर यौन उत्पीड़न का आरोप, अमित शाह ने कहा- महिलाओं पर अत्याचार करने वालों के साथ नहीं रह सकती बीजेपी

डीके शिवकुमार ने आगे कहा, “उस लड़के (कार्तिक) ने दावा किया था कि उसने प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो वाली पेन ड्राइव बीजेपी नेताओं को दी थी. पेन ड्राइव जारी करने पर चर्चा बाद में होने दीजिए. हमें असली मुद्दे से नहीं भटकना चाहिए.”

SIT रेवन्ना को जारी किया  लुकआउट नोटिस 
इस बीच SIT ने प्रज्वल रेवन्ना को सेक्स टेप के मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया है. यह नोटिस प्रज्वल की उस अपील के बाद आया है, जिसमें उन्होंने SIT के सामने हाजिर होने के लिए समय मांगा था. गुरुवार (2 मई) को कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि 7 दिन का समय देने का प्रावधान ही नहीं है. अगर वो 24 घंटे में पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होते हैं, तो उनकी गिरफ्तारी भी संभव है.

सेक्स स्कैंडल मामला : प्रज्वल रेवन्ना को 7 दिनों का समय देने से SIT का इंकार

27 अप्रैल को वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि हासन सीट से JDS उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना का कथित वीडियो दूसरे फेज की वोटिंग के एक दिन बाद 27 अप्रैल को वायरल हुआ था. इसके बाद एक महिला ने रेवन्ना और उनके विधायक पिता एचडी रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया. प्रज्वल रेवन्ना ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए वीडियो को मॉर्फ्ड बताया था. उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत भी की थी. इसी दिन वह जर्मनी भी रवाना हो गए. मामला बढ़ने पर सिद्धारमैया सरकार ने SIT जांच के आदेश दे दिए.

कर्नाटक के मंत्री ने प्रज्वल रेवन्ना की तुलना भगवान कृष्ण से की, जानें कहा क्या है

रेवन्ना ने लिखा पोस्ट
रेवन्ना ने बुधवार (1 मई) को X पर एक पोस्ट में लिखा था- "मैं जांच में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं. इसलिए मैंने अपने वकील के जरिए CID बेंगलुरु को बता दिया है. सच्चाई जल्द ही सामने आएगी."

15 मई को लौट बेंगलुरु लौट सकते हैं प्रज्वल रेवन्ना
सूत्रों ने बताया कि SIT से राहत नहीं मिलने के बाद प्रज्वल रेवन्ना के 15 मई की आधी रात को बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि वो फ्रैंकफर्ट से बेंगलुरु पहुंचेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com