फ्लाइट में शतरंज खेल रहे थे अश्विन, तभी चहल ने पूछा, 'May I come in', मिला यह जवाब- Video

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022)  में शानदार परफॉर्मेंस किया और प्लेऑफ में पहुंची. राजस्थान की टीम अब 24 मई को क्वालीफाई 1 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेलेगी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अश्विन ने चहल से लिए मजे

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022)  में शानदार परफॉर्मेंस किया और प्लेऑफ में पहुंची. राजस्थान की टीम अब 24 मई को क्वालीफाई 1 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेलेगी. गुजरात और राजस्थान के बीच मैच का पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता के ऐतिहसाकि ईडन गॉर्डन में खेला जाएगा. ऐसे में सभी राजस्थान के खिलाफ मुंबई से कोलकाता फ्लाइट से रवाना हो गए हैं. अब राजस्थान के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें अश्विन (Ravichandran Ashwin) फ्लाइट में भी रेस्ट नहीं कर रहे हैं और चेस खेलते दिख रहे हैं. 

उमरान मलिक के भारतीय टीम में चुने जाने पर पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन को इस बात का लगा डर, ट्वीट कर किया रिएक्ट

दिग्गज स्पिनर अश्विन को चेस खेलता देखकर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मजे लेते हुए कमेंट किया, जिसपर दिग्गज स्पिनर ने जो जवाब दिया है उसकी खूब चर्चा हो रही है. अश्विन को चेस खेलता देख चहल ने कमेंट किया और लिखा, 'May I come innnnnnnnn,' इसपर ऑफ स्पिनर ने रिएक्ट किया और जवाब में 'नो लिखा', NO के साथ क्रिकेटर ने हंसी की इमोजी भी शेयर की है.  मोहम्मद रिजवान ने लिया 'अद्भुत कैच', साथी खिलाड़ियों को नहीं हुआ यकीन, भागकर गले लग गए- Video

Advertisement

इस सीजन अश्विन और चहल ने राजस्थान के लिए कमाल का खेल दिखाया है. अश्विन ने जहां ऑलराउंड खेल से राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है तो वहीं दूसरी ओर चहल इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. युजवेंद्र ने अबतक 14 मैच में 26 विकेट ले चुके हैं. वहीं, अनुभवी स्पिनर अश्विन ने इस आईपीएल में 14 मैच में 11 विकेट और 183 रन बना पाने में सफलता पाई है. 

Advertisement

Umran Malik ने किया हैरतअंगेज कारनामा, लगातार 14 मैच में फेंकी मैच की सबसे तेज गेंद, देखें पूरी लिस्ट

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Advertisement

बता दें कि आईपीएल में ऑलराउंड परफॉर्मेंस करने के बाद भी अश्विन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया है. वहीं, लंबे अर्से के बाद 'कुलचा' की जोड़ी भारतीय जर्सी में एक साथ खेलते हुए नजर आ सकती है.  IPL 2022 Final Points Table: पूरे 70 मैच खत्म, ऐसी रही सीजन की फाइनल पॉइट्स टेबल

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के Terrorist के घर हुआ Blast, ये जानकारी आई सामने | Khabron Ki Khabar