FBI ने अमेरिको में नए साल के जश्न के बीच बड़े हमले की साजिश के आरोप में 18 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है FBI का दावा है कि आरोपी की योजना भीड़-भाड़ वाले इलाके में चाकू-हथौड़ों से कम से कम 20 लोगों को मारने की थी तलाशी में उसके घर से 'न्यू इयर अटैक 2026' लिखा एक नोट मिला, जिसमें इस हमले की पूरी डिटेल बताई गई थी