संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के अनुसार दक्षिण लेबनान में इजराइली सेना की ओर से उनके शांति सैनिकों पर गोलीबारी फायरिंग के दौरान करीब 15 राउंड छोटे हथियारों और मशीनगन की गोलियां शांति सैनिकों के करीब गिरीं UNIFIL ने बताया कि फायरिंग इजराइल डिफेंस फोर्स की पोज़िशन से हुई जो ब्लू लाइन के दक्षिण में स्थित है