'द हंड्रेड' (The Hundred 2022) टूर्नामेंट में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी चर्चा खूब हो रही है. दरअसल, टूर्नामेंट के 14वें मैच में साउदर्न ब्रेव के मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) पर इशारो-इशारो में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का आरोप लगा दिया है. हुआ ये कि जब स्टोइनिस गेंदबाज हसनैन द्वारा कैच आउट कर लिए गए तो आउट होने के बाद वो खुश नजर नहीं आए और पवेलियन जाते समय कुछ ऐसे रिएक्ट किया, जैसे वो यह बताना चाह रहे हैं कि हसनैन की गेंदबाजी एक्शन सही नहीं है. वकायदा स्टोइनिस ने हाथ घुमाकर थ्रो गेंद करने का इशारा भी किया.
सोशल मीडिया पर स्टोइलिश के इस एक्शन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. स्टोइनिस की इस हरकत से पाकिस्तानी फैन्स खुश नहीं नहीं आ रहे हैं. बता दें कि ओवल इनविजिबल की टीम यह मैच 7 विकेट से जीतने में सफल रही. लेकिन स्टोइनिस के इशारे ने मैच में काफी विवाद पैदा कर दिया.
हालांकि इसपर अभी तक किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया है लेकिन जिस किसी ने इस वीडियो को देखा है इसपर रिएक्ट कर रहा है. वैसे, मैच की बात करें तो साउदर्न ब्रेव ने पहले खेलते हुए 100 गेंद पर 6 विकेट पर 137 रन बनाए जिसमें स्टोइनिस ने 27 गेंद पर 37 रन की पारी खेली, अपनी पारी में मार्कस स्टोइनिस ने 2 चौके और 2 छक्के लगाने में सफल रहे.
वहीं, दूसरी ओर ओवल इनविजिबल की टीम यह मैच 82 गेंद पर 142 रन बनाकर जीतने में सफल रही. इनविजिबल की ओर से विल जैक ने तूफानी शतक जमाया और 48 गेंद पर 108 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में जैक ने 10 चौके और 8 छक्के उड़ाए थे.
यह भी पढ़ें:
* साल 2011 में राजस्थान फ्रेंचाइजी मालिक ने जड़े रॉस टेलर को थप्पड़, कीवी दिग्गज के बड़े खुलासे से पैदा हुए सवाल
* “Asia Cup 2022: बांग्लादेश ने शाकिब-अल-हसन को बनाया एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान, टीम का भी किया ऐलान
क्रिकेट के नए 'सिकंदर' से बचकर रहना होगा भारत को, वरना हो जाएगी गुगली
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe