जो रूट ने कीवी गेंदबाज के उड़ाए होश, अचानक 'स्टांस' बदल कर लगा दिया छक्का- Video

ENG vs NZ 2nd Test: टेस्ट में रिवर्स शाट मारना किसी भी बल्लेबाज  के लिए कड़ी चुनौती रहती है लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) के लिए ऐसा बिल्कुल नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जो रूट के छक्के ने जीता फैन्स का दिल

ENG vs NZ 2nd Test: टेस्ट में रिवर्स शाट मारना किसी भी बल्लेबाज  के लिए कड़ी चुनौती रहती है लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) के लिए ऐसा बिल्कुल नहीं है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रूट ने अपनी 176 रन की पारी के दौरान एक ऐसा ही शॉट मारा है जिसने महफिल लूट ली है. हर तरफ रूट के इस शॉट के चर्चा हो रहे हैं. इंग्लैंड क्रिकेट ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

IPL Media Rights Update: BCCI को अब तक 46000 करोड़ की बंपर कमाई, तीसरे दिन भी लगेगी बोली

दरअसल इंग्लैंड की पारी के दौरान रूट ने टीम साउदी की गेंद पर उलटा होकर रिवर्स शॉट मारा, जो सीधे छक्के के लिए चली गई. साउदी ने ऑफ स्टंप की लेंथ पर गेंद फेंकी थी जिसे जल्दी से भांपकर इंग्लैंड पूर्व कप्तान ने क्रीज पर खुद को उलटा किया और शॉट मारा. गेंद बल्ले पर लगते ही सीधे छक्के के लिए चली गई. मैच देख रहे फैन्स भी रूट के इस कमाल के शॉट को देखकर ताली बजाते नजर आए. 

Advertisement

जहीर खान ने 3rd T20I से पहले उमरान मलिक को लेकर कही बड़ी बात, 'अब टीम इंडिया को 'X फैक्टर' की जरूरत है

Advertisement
Advertisement

जेम्स एंडरसन ने बल्ले से मचाई खलबली, चतुराई दिखाकर लगाया रिवर्स स्वीप और कूट डाला चौका, गेंदबाज के उड़े होश- Video

Advertisement

 रूट भले ही दोहरा शतक नहीं लगा पाए लेकिन उनकी पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले पारी में 539 रन का स्कोर खड़़ा किया. वैसे, न्यूजीलैंड को पहली पारी में 14 रनों की बढ़त मिली थी. लेकिन जब चौथे दिन का खेल खत्म हुआ तो न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट पर 224 रन बना लिए हैं. अब कीवी टीम के पास 238 रन की बढ़त है.  बता दें कि इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी. 

स्टोक्स और पोप ने मिलकर किया हैरतअंगेज कमाल, बल्लेबाज को ऐसे कराया रन आउट, देखकर यकीन करना हुआ मुश्किल- Video

बता दें कि जो रूट का यह टेस्ट में 27वां शतक है. शतक लगाने के मामले में रूट ने कोहली और स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है. कप्तानी छोड़ने के बाद से रूट जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने लगातार 2 शतक लगाकर धमाल मचा रखा है. रूट की बल्लेबाजी को देखकर क्रिकेट पंडितों ने यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि रूट सचिन द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. 

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
ISIS: आखरी सांसे गिन रहा है Islamic State? | America | Iraq | Syria | NDTV India
Topics mentioned in this article