'स्विंग के जादूगर' ने बल्लेबाज को किया कंफ्यूज, बैटर ने हवा में बल्ला उठाकर दिखाई होशियारी, हो गया बोल्ड- Video

England vs New Zealand, 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इतिहास रचा और वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज बने जिन्होंने 650 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास

England vs New Zealand, 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इतिहास रचा और वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज बने जिन्होंने 650 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. एंडरसन के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट बतौर तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने लिए हैं. मैकग्राथ के साथ कुल 563 विकेट दर्ज है. बता दें कि चौथे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम को बोल्ड कर एंडरसन ने अपने टेस्ट में 650 विकेट पूरे किए थे. जिस गेंद पर लैथम बोल्ड हुए वह गेंद एंडरसन की एक ऐसी गेंद थी जिसपर कीवी बल्लेबाज उलझ गया और कंफ्यूज होकर बोल्ड हो गया. 

ENG vs NZ 2nd Test: एंडरसन ने खींची रिकॉर्ड बुक में मोटी लकीर, 145 साल के इतिहास में कारनामा करने वाले पहले पेसर बने

कीवी टीम की दूसरी पारी के पांचवीं ही गेंद पर लैथम केवल 4 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हुए.  दरअसल लैथम को लगा कि गेंद टप्पा खाने के बाद ऑफ स्टंप से बाहर ही रहेगी लेकिन गेंद ने जैसे ही पिच पर टप्पा खाया तेजी से स्टंप के अंदर आई और विकेट ले उड़ी, वहीं, बल्लेबाज कंफ्यूजन में अपने बल्ले को हवा में टांगे हुए रखे रहे,बोल्ड होने के बाद लैथम को एहसास हो गया कि उनसे बड़ी गलती हो गई है. 

Advertisement

IPL Media Rights: दूसरे दिन "ए" और "बी" पैकेज की जंग में इन कंपनियों ने मारी बाजी, जानें पैकेज "C" की जंग क्यों बन गयी बहुत ही अहम

Advertisement
Advertisement

तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट:  (James Anderson Record) 

650 - जेम्स एंडरसन

563 - ग्लेन मैकग्राथ

543 - स्टुअर्ट ब्रॉड

519 - कोर्टनी वॉल्श

439 - डेल स्टेन

434 - कपिल देव

वहीं, चौथे दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड  ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट पर 224 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड पर कीवी टीम ने अबतक 238 रन की बढ़त हासिल की है. बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी 539 रन पर समाप्त हुई थी. वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में कुल 553 रन बनाए थे. ऐसे में कीवी टीम के पास पहली पारी के आधार पर कुल बढ़त 14 रन की थी. 

Advertisement

उर्वशी रौतेला पहुंचीं कॉलेज फेस्ट में तभी स्टूडेंट्स लगाने लगे 'ऋषभ-ऋषभ' के नारे- Video

अब यह बढ़त कुल 238 रन की हो गई है. पांचवें दिन इंग्लैंड गेंदबाज जल्द से जल्द कीवी बल्लेबाजों को आउट करना चाहेगी. वैसे, अब यह टेस्ट मैच ड्रा की ओर बढ़ रहा है. यदि यहां से न्यूजीलैंड को टेस्ट जीतना है तो पांचवें दिन लंच से पहले ही पारी की घोषणा करनी होगी और अपने गेंदबाजों से उम्मीद करनी होगी कि वो इंग्लिश टीम के 10 विकेट एक ही दिन में चटका ले.

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case में Sanjay Roy के अलावा कई और? | Mamta Banerjee | RG Kar Rape Case
Topics mentioned in this article