IPL 2022, LSG vs GT: आईपीएल 2022 के 57वें मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बता दें कि टॉस के समय दोनों कप्तानों के बीच कंफ्यूजन पैदा हो गई थी जिसके बाद मैच मैच रेफरी के हस्तक्षेप के बाद टॉस कौन सी टीम जीती, इसका कंफ्यूजन दूर हुआ. दरअसल हुआ ये कि जैसे ही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस के लिए सिक्का उछाला वैसे ही हार्दिक ने हेड कॉल किया, लेकिन राहुल यह कॉल अच्छी तरह से सुन नहीं पाए.
LSG vs GT: गावस्कर ने बताया गुजरात की सफलता का मंत्रा, भज्जी ने की लखनऊ के खिलाफ यह भविष्यवाणी
ऐसे में जब हार्दिक ने टॉस जीता तो राहुल हैरान रह गए और फिर से रेफरी से टॉस कौन जीता को लेकर अपने सवाल करने लगे. ऐसे में हार्दिक ने लखनऊ के कप्तान को कहा कि, मैंने हेड कॉल किया था, वहीं, पास में खड़े मैच रेफरी ने भी कहा कि, हां, हार्दिक ने हेड कहा था. इसके बाद हार्दिक हंसने लगे जाते हैं वहीं केएल राहुल की भी हंसी छूट जाती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा राह है.
बता दें कि गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं .गुजरात के कप्तान ने कहा, टॉस हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं. आगे हार्दिक ने कहा कि यहाँ पर ड्यू का कोई मसला नहीं है तो हम स्कोर बोर्ड पर एक अच्छा टोटल खड़ा करते हुए डिफेंड करने जायेंगे. टीम के बारे में हार्दिक ने बताया कि आज के मैच में हमने तीन बदलाव किये हैं.गुजरात की टीम में मेथ्यू वेड, यश दयाल और साई किशोर को जगह दी गई है.
GYM करते हुए धवन ने प्रीति जिंटा को कहा, 'छोटी बच्ची हो क्या', टीम की मालकिन का आया जवाब- Video
गुजरात प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी
लखनऊ प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, करण शर्मा, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, मोहसिन खान