Video: हारिस रऊफ ने 144 km/h की रफ्तार से डाली खतरनाक यॉर्कर, चारों खाने चित हुआ बल्लेबाज

BBL 2022, Melbourne Stars vs Perth Scorchers: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने बिग बैश लीग 2021-22 (Big Bash League 2021-22 ) के 31वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स टीम के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हारिस रऊफ ने फेंकी खतरनाक यॉर्कर

BBL 2022,Melbourne Stars vs Perth Scorchers: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने बिग बैश लीग 2021-22 (Big Bash League 2021-22 ) के 31वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स टीम के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की, उन्होंने 2 विकेट लिए. अपनी गेंदबाजी के दौरन रऊफ ने जिस गति से गेंदबाजी की उसने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. यही नहीं रऊफ ने बल्लेबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ (Jason Behrendorff) को अपनी तेज यॉर्कर से बोल्ड किया जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल स्कॉर्चर्स  की पारी के आखिरी गेंद पर रऊफ ने 144 km/h की रफ्तार के साथ यॉर्कर गेंद फेंकी, जिसपर बल्लेबाज को तनिक भी मौका नहीं मिला और गेंद सीधे जाकर स्टंप पर लगी. बल्लेबाज बेहरेनडॉर्फ गेंदबाज के इस खतरनाक यॉर्कर से बच नहीं पाए और बोल्ड होने के बाद सीधे पवेलियन की ओर चल दिए. 

Video: अंपायर ने उड़ाए गेंदबाज के होश, बल्लेबाज को पहले दिया आउट फिर ऐसे मुकर गए

बेहरेनडॉर्फ  ने 4 गेंद का सामना किया औऱ 3 रन ब नाए.  बिग बैश लीग के ट्वीटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है. 'हारिस रउफ ने धमाकेदार अंत किया, 144 KMPH की रफ्तार के साथ यॉर्कर स्टंप को खड़खड़ाने के लिए सही था.'

Advertisement

डेब्‍यूटेंट शेन वार्न को कपिल देव ने हवा में गेंद नचाकर ऐसे किया था आउट, होश उड़ गए थे ,देखें Video

Advertisement

हारिस रऊफ द्वारा फेंके गए इस खतरनाक यॉर्कर को देखकर फैन्स ने कमेंट किया औऱलिखा कि 'यह है क्रिकेट का अगला यॉर्कर किंग.' तो वहीं दूसरी यूजर ने रऊफ के यॉर्कर को देखकर लिखा, यह है असली पेस मशीन. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

राशिद खान की 'मिस्ट्री गेंद' पर 21 साल के बल्लेबाज का हैरतअंगेज शॉट, देखकर इंग्लैंड का क्रिकेटर हुआ खुश, देखें Video

Advertisement

बता दें कि मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाए., कुर्टिस पैटरसन ने 54 और कॉलिन मुनरो ने 40 रन की पारी खेली. वहीं, क़ैस अहमद और हारिस रऊफ को 2-2 विकेट मिले. 

'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्‍या है पूरा सच.

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर के 2 मंत्रियों और 3 विधायकों के घरों पर हमला, जानिए फिर क्यों हिंसा भड़की
Topics mentioned in this article