बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी और शाम तक नतीजे आने की उम्मीद है फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार NDA को 128 से 132 सीटों तक मिलने की संभावना जताई गई है महागठबंधन को 97 से 100 सीटों तक सीमित बताया गया है और उनके भाव भी बराबरी के स्तर पर हैं