100वें टेस्ट में शतक लगाने पर डेविड वॉर्नर ने वाइफ और बेटी को किया किस, कैंडिस की आखों से निकले आंसू - Video

AUS vs SA: डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने टेस्ट करियर के 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाकर कमाल कर दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वॉर्नर ने 144 गेंद पर शतक लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
डेविड वॉर्नर ने वाइफ और बेटी को किया किस, कैंडिस की आखों से निकले आंसू

AUS vs SA: डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने टेस्ट करियर के 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाकर कमाल कर दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वॉर्नर ने 144 गेंद पर शतक लगाया. यह उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट था. ऐसे में सौंवे टेस्ट में शतक लगाकर वॉर्नर ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया. वॉर्नर सौंवे टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बने तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज बने. बता दें कि जब वॉर्नर ने शतक लगाया तो दर्शक दीर्घा में उनकी वाइफ भी मौजूद थी. दर्शक दीर्घा में वॉर्नर की वाइफ (Candice Warner कैंडिस वार्नर) अपनी बेटी के साथ मौजूद थीं. 

ऐसे में जैसे ही वॉर्नर ने शतक लगाया तो उनकी वाइफ झूम उठी और खडे़ होकर ताली बजाती हुई नजर आई. वहीं, वॉर्नर ने अपने बल्ले से वाइफ और बेटी की ओर देखकर फ्लाइंग किस करने का इशारा किया. वॉर्नर को ऐसा करता देख उनकी वाइफ इमोशनल भी नजर आईं. बता दें कि 2 साल के बाद वॉर्नर ने टेस्ट में शतक लगाया है. डेविड ने इससे पहले टेस्ट में शतक साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में बनाया था. 

वॉर्नर से सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की
वॉर्नर इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. वॉर्नर का इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर यह 45वां शतक है. वहीं, तेंदुलकर ने बतौर ओपनर 45 शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं. बता दें कि सचिन ने वनडे में ओपनिंग की है और उन्होंने वनडे में ओपनिंग करते हुए 45 शतक ठोके थे.  

ये भी पढ़े- 

शाहिद अफरीदी को बनाया गया पाकिस्तान क्रिकेट का चीफ सेलेक्टर, दानिश कनेरिया ने ऐसे उड़ाया मजाक

शादी के तुरंत बाद अपनी वाइफ को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ को देनी पड़ी सफाई, ट्वीट कर किया यह खुलासा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Nitish Burqa Controversy: बुर्का विवाद के बीच संजय निषाद ने क्या बयान दिया? | Bihar News
Topics mentioned in this article