डलहौजी में टूरिस्टों से भरी गाड़ी पहाड़ पर अचानक पीछे की ओर लुढ़कने लगी, जिससे जान का खतरा उत्पन्न हो गया. गाड़ी के लुढ़कने के समय कई सैलानी सवार थे, जो बदहवास स्थिति में जान बचाने के लिए मिनी बस से कूदते दिखे. यदि गाड़ी को पेड़ ने नहीं रोका होता तो यह सीधे नीचे खाई में गिरकर बड़ा हादसा हो सकता था.