VIDEO: राशिद खान ने मारा हवाई शॉट, कीवी खिलाड़ी ने हवा में छलांग लगाकर बचाया छक्का

T20 WC: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान (New Zealand-Afghanistan) को 8 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए थे जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कीवी खिलाड़ी ने हवा में छलांग लगाकर बचाया छक्का

T20 WC: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान (New Zealand-Afghanistan) को 8 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए थे जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई. कीवी टीम की जीत में गेंदबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया. खासकर ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके अलावा केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेली और न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में सफल रहे. अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने हर डिपार्टमेंट में कमाल का परफॉर्मेंस किया. गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए फील्डिंग में भी कीवी खिलाड़ियों ने ऐसा कमाल किया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. 

Pakistan vs Scotland: मोहम्मद रिजवान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ मचाया धमाल

खासकर कीवी फील्डर डैरेल मिशेल (Daryl Mitchell) ने बाउंड्री पर जबरदस्त फील्डिंग कर छक्के के लिए जा रही गेंद को 2 रन में तब्दील किया, जिसका वीडियो आईसीसी ने भी शेयर किया है. दरअसल ये घटना 19वें ओवर की पहली गेंद पर हुई, जब राशिद खान ने जेम्स नीशम की गेंद पर हवाई शॉट मारा जो सीधे छक्के के लिए जा रही थी, लेकिन अचानक से  मिशेल ने बाउंड्री पर खड़े होकर हवा में छलांग लगा दी और एक हाथ से गेंद को पकड़ लिया. 

Advertisement

इतना ही नहीं गेंद को पकड़ने के बाद मिशेल ने बाउंड्री लाइन पर खुद के गिरने से पहले ही बॉल हाथ से छोड़ दी. मिचेल की अनोखी फील्डिंग को देखकर हर कोई चौंक गया.

Advertisement

T20 WC: शारजाह में Shoaib Malik की आंधी, जमाया धुआंधार अर्धशतक, लेकिन नहीं तोड़ पाए केएल राहुल का रिकॉर्ड- Video

Advertisement

आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर किया और लिखा, ''राशिद खान की वह हिट 6 के लिए नियत थी, लेकिन डेरिल मिशेल ने अविश्वसनीय कमाल करते हुए गेंद को रोक लिया.''  मिशेल के शानदार फील्डिंग को देखकर फैन्स भी कमेंट कर रहे हैं. कमेंटेटर भी हैरानी भरे शब्दों से मिशेल की फील्डिंग की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

VIDEO:  ​ब्रावो ने लिया संन्‍यास, क्रिस गेल की जमैका में आखिरी मैच खेलने की तमन्‍ना

Featured Video Of The Day
Salman Rushdie की किताब ‘The Satanic Verses’ की भारत वापसी पर पर क्या है विवाद? | 5 Ki Baat