'गेंद है या आग का गोला', सिराज की खतरनाक गेंद संभाल नहीं पाया बल्लेबाज, ऐसे भाग खड़ा हुआ, Video

Mohammed Siraj Marnus Labuschagne: टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार गेंदबाजी कर कुछ हद तक भारतीय फैन्स का दिल जीतने में सफलता पाई

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Marnus Labuschagne का बल्ला छूटा, क्रीज छोड़ भाग खड़े हुए

WTC Final के पहले दिन भले ही ऑस्ट्रेलियाई ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने कमाल की बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार गेंदबाजी कर कुछ हद तक भारतीय फैन्स का दिल जीतने में सफलता पाई. शमी ने जिस अंदाज में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को बोल्ड किया, वह गेंद शानदार थी. बल्लेबाज लाबुशेन हैरान भी रह गए थे. वहीं, सिराज ने उस्मान ख्वाजा को डक पर आउट कर भारतीय फैन्स का दिल जरूर जीता था लेकिन बाद में स्मिथ और हेड ने मिलकर चौथे विकेट लिये 370 गेंद में 251 रन की नाबाद साझेदारी से आस्ट्रेलिया को तीन विकेट पर 73 रन के स्कोर से उबारने में मदद की. 

WTC Final: ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, 48 साल के बाद हुआ ऐसा गजब का संयोग

बता दें कि मैच के दौरान खासकर सिराज काफी आक्रमक दिखे, शुरूआती सेशन में सिराज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे थे. दरअसल, आईसीसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सिराज की आग उगलती गेंदों पर बल्लेबाज का बुरा हाल हो रहा है. खासकर लाबुशेन की हालत पतली नजर आई थी. सिराज की एक गेंद इतनी कमाल की थी कि बल्लेबाज लाबुशेन के उंगली में जाकर लगी, जिसके तुरंत बाद बल्लेबाज ने अपना बल्ला छोड़ दिया और स्टंप के पीछे भाग खड़ा हुआ. गेंद लगते ही लाबशेन कराह उठे थे. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

वहीं, ट्रेविस हेड 106 और स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को कमाल करना होगा और जल्द से जल्द विकेट चटकाना होगा. वैसे, अब स्मिथ अपने शतक से केवल 5 रन दूर हैं. यदि स्मिथ शतक लगाने में सफल हुए तो उनका टेस्ट में यह 31वां शतक होगा. ऐसा कर स्मिथ, हेडन और चंद्रपॉल से आगे निकल जाएंगे. हेडन और चंद्रपॉन ने टेस्ट में 30 शतक लगाए हैं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final: Shami की लहराती हुई गेंद ने उड़ाए Labuschagne के होश, हवा में कुछ ऐसे बिखर गई गिल्लियां, देखें Video
* WTC Final 2023: केएस भरत का सुपरमैन अवतार, वार्नर को पवेलियन भेजने के लिए ऐसे लगाई हवा में छलांग- Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking News: India-Pakistan Tension बीच IPL 2025 एक सप्ताह के लिए स्‍थगित
Topics mentioned in this article