SA vs IND 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली पीठ में दर्द के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) कप्तानी कर रहे हैं. राहुल ने कप्तान के तौर पर अपनी डेब्यू कप्तानी पारी में शानदार 50 रन की पारी खेली, भले ही केएल राहुल बड़ा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन 50 रन की पारी खेलकर टीम को मुश्किल समय से जरूर बाहर निकाला. बता दें कि भारत की शुरूआत इस टेस्ट मैच में अच्छी नहीं रही और शुरूआती 3 विकेट 50 रन के अंदर ही गिर गए थे, लेकिन दूसरी छोर से राहुल डटे रहे और काफी संघर्ष दिखाया. लंच के बाद राहुल का विकेट गिरा.
हारिस रऊफ ने लॉन्च की रॉकेट गेंद, बोल्ड होने के बाद गेंदबाज को देखने लगे मोहम्मद नबी, देखें Video
खेल भावना ने जीता दिल
बता दें कि केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल भारतीय पारी के पांचवें ओवर में राहुल ने खेल भावना दिखाकर दिल जीत लिया. हुआ ये कि पांचवें ओवर की तीसरी गेंद करने के लिए कागियो रबाडा (Kagiso Rabada) अपने रनरअप से भाग कर आ रहे थे, लेकिन जैसे ही गेंदबाज गेंद को फेंकना वाला था वैसे ही स्ट्राइक पर मौजूद राहुल ने गेंद को खेलने से मना किया और रबाडा को गेंद फेंकने से पहले ही रोक दिया.
इसके बाद राहुल ने बिना समय गंवाए गेंदबाज रबाडा को सॉ़री कहा और साथ ही अंपायर से भी माफी मांगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स राहुल की खेल भावना की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
केएल राहुल ने किया साल 2022 का शानदार आगाज
केएल राहुल ने 2022 का शानदार आगाज किया है. राहुल का टेस्ट में यह 13वां अर्धशतक है. साल 2022 में भारत की ओर से टेस्ट में पहला अर्धशतक राहुल ने जमाया है. टेस्ट में राहुल के 2500 रन भी पूरे हो गए हैं और साथ ही टेस्ट कप्तान के तौर पर यह पहला अर्धशतक है.
'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्या है पूरा सच.